सीबीआई : रिश्वत लेते आरपीएफ कर्मी गिरफ्तार
सीबीआई ने ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में रेलवे की जमीन पर दुकान चलाने की इजाजत देने के लिए रिश्वत लेते आरपीएफ के हेड कांस्टेबल शंभू प्रसाद सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने शिकायतकर्ता से...

सीबीआई ने ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में रेलवे की जमीन पर दुकान चलाने की इजाजत देने के लिए एक व्यक्ति से रिश्वत लेने के आरोप में आरपीएफ के एक जवान को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को एक बयान में कहा गया कि बिमलगढ़ में तैनात आरपीएफ के हेड कांस्टेबल शंभू प्रसाद सिंह कथित तौर पर रिश्वत ले रहे थे, तभी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीआई के बयान में कहा गया कि आठ मई को एक प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी की गई। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया कि आरपीएफ के दो कर्मियों ने बरसुआं में रेलवे की जमीन पर ढाबा और नाई की दुकान चलाने की इजाजत देने के लिए शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगी।
सीबीआई ने जाल बिछाकर एक आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी को भुवनेश्वर में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 15 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।