लिटिल विंग्स स्कूल के विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
लिटिल विंग्स स्कूल, हेसालैंग, मैकलुस्कीगंज के विद्यार्थियों ने 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कक्षा 2 की आध्या कुमारी ने 97.78% अंक प्राप्त कर टॉप किया। अन्य विद्यार्थियों ने भी खेल और शिक्षा में...

मैकलुस्कीगंज। लिटिल विंग्स स्कूल हेसालैंग मैकलुस्कीगंज के विद्यार्थियों ने पिछले सत्र (2024-25) में असाधारण प्रदर्शन किया और उसमें (कक्षा 1 से 8 में) कुछ ऐसे टॉपर भी थे, जिन्होंने शिक्षा के साथ- साथ खेल में भी अच्छा प्रदर्शन किया, उन्हें स्कूल के निदेशक ऋषि कुमार द्वारा ट्रॉफी के साथ स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक (मेडल) से सम्मानित किया गया। कक्षा दो की आध्या कुमारी 97.78% अंक प्राप्त करके स्कूल की टॉपर रहीं, कक्षा 1 के अरिजीत आचार्य 95.27% अंक प्राप्त करके दूसरे स्कूल के टॉपर रहे, कक्षा 3 की दीपाली कुमारी 94.95% अंक प्राप्त करके तीसरे स्कूल की टॉपर रहीं। इसके अलावा प्ले क्लास के आश्रय कुमार ने 98.25%, सार्थक राज ने 89.20%, प्री नर्सरी से दिव्यांशी कुमारी ने 97.05%, क्रियांश उरांव ने 95.60%, नर्सरी से रंकार कुमार महतो ने 99.60%, सतीश कुमार भुइयां ने 99.30%, एल.के.जी. से सौरव कुमार ने 98.65%, एनी पीहू कश्यप ने 98.35%, जैद अंसारी ने 97.75% अंक प्राप्त किए, कक्षा यूकेजी से मधु कुमारी ने 99.65%, आदिश्री ने 99.50%, साक्षी कुमारी 99.50% कक्षा 1 से साक्षी कुमारी- 1 ने 94.66%, कोमल कुमारी ने 92.87% कक्षा 2 के आशीष कुमार साव ने 94.95 तथा कक्षा 3 से साहिल कुमार भुइयां ने 91.27% अंक प्राप्त कर कक्षा के अव्वल आने वाले विद्यार्थी बने।
सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को ढेर सारी बधाई, इनके गुरुओं को भी न भूलें जिन्होंने हर संभव तरीके से उनकी मदद करने में कड़ी मेहनत की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।