Railway Prioritizes Timely Operations and Passenger Safety at Chhapra Junction Inspection छपरा जंक्शन के आठ नंबर प्लेटफार्म पर यात्री सुविधा बढ़ाई जाएंगी: डीआरएम, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsRailway Prioritizes Timely Operations and Passenger Safety at Chhapra Junction Inspection

छपरा जंक्शन के आठ नंबर प्लेटफार्म पर यात्री सुविधा बढ़ाई जाएंगी: डीआरएम

की समीक्षा फोटो 10 - छपरा जंक्शन का निरीक्षण करते वाराणसी मंडल के डीआरएम व साथ में रेलवे के अन्य अधिकारी छपरा, हमारे संवाददाता। ट्रेनों के सुरक्षित चलने व यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान पर सुरक्षित...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 10 May 2025 09:51 PM
share Share
Follow Us on
छपरा जंक्शन के आठ नंबर प्लेटफार्म पर यात्री सुविधा बढ़ाई जाएंगी: डीआरएम

ट्रेनों का सही समय पर परिचालन व सुरक्षित यात्रा रेलवे की प्राथमिकता डीआरएम ने अधिकारियों के साथ किया छपरा जंक्शन का निरीक्षण व विकास कार्यों की समीक्षा छपरा, हमारे संवाददाता। ट्रेनों के सुरक्षित चलने व यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान पर सुरक्षित पहुंचाने को लेकर रेल प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। छपरा जंक्शन वाराणसी मंडल का सबसे अहम स्टेशन है। इसको देखते हुए लगातार यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यह जानकारी वाराणसी मंडल के डीआरएम विनीत श्रीवास्तव ने शनिवार को छपरा जंक्शन पर निरीक्षण के दौरान पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि छपरा जंक्शन की सेकंड एंट्री पर जो भी यात्री सुविधाएं हैं वह बढ़ाई जा रही हैं।

वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी । संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा व ऑपरेशनल सुधार के लिए रेल खण्ड पर चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई । अधिकारी ने वाराणसी -छपरा रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया। विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन पैनल, रिले रूम,आई पी एस रूम, पॉइंट्स क्रॉसिंग,चाभी हस्तांतरण, अनुरक्षण पंजिका, निरस्तीकरण काउन्टर व रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया। सभी प्लेटफॉर्मों पर और रनिंग रूम स्टेशन परिसर का निरीक्षण कर यात्री सुविधा का जायजा लिया । सभी कार्य संरक्षा नियमों के अनुरूप करने का निर्देश दिया। वीआईपी रूम, महिला व पुरुष प्रतीक्षालय, पैदल उपरिगामी पुल, प्लेटफॉर्म सरफेस,यात्री छाजन व स्टेशन के दोनों प्लेटफॉर्म पर लगे पीपी शेल्टर व आरसीसी बेंचेस,वाटर बूथ,डस्टबिन, पंखे एवं विद्युत प्रकाश कार्यालय के अधिकारी भी मौजूद रहे । उन्होंने यात्रियों की संख्या के अनुरूप और बेंच लगाने का भी निर्देश दिया। विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान उन्होंने वाराणसी-औड़िहार-गाजीपुर सिटी-बलिया रेल खण्ड पर परिचालन में संरक्षा, विकास कार्यों की प्रगति,यात्री सुविधाएं, साफ-सफाई ,पेयजल की उपलब्धता, अस्थाई सतर्कता आदेशों का अनुपालन,रेलवे ट्रैक,रेल बैलास्ट,ट्रैक स्क्रीनिंग,ओवर हेड ट्रैक्शन, एलाइनमेंट,काशन ऑर्डर एवं ट्रैक फिटिंग्स की संरक्षा परखी । इस निरीक्षण के दौरान मुख्य परियोजना प्रबंधक गतिशक्ति कौशलेश सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय राकेश रंजन,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर यशवीर सिंह, सहायक सुरक्षा आयुक्त एन.एम यादव ,जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक स्टेशन डायरेक्टर राजेश प्रसाद मंडल वाणिज्य निरीक्षक गणेश यादव सी आई बी इंचार्ज इंस्पेक्टर संजय मिश्र छपरा पोस्ट के इंचार्ज इंस्पेक्टर विनोद कुमार यादव उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।