Brutal Assault Over Land Dispute in Triveniganj Young Man Injured सुपौल : जमीन विवाद में युवक की बेरहमी से पिटाई, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBrutal Assault Over Land Dispute in Triveniganj Young Man Injured

सुपौल : जमीन विवाद में युवक की बेरहमी से पिटाई

त्रिवेणीगंज के लहरनिया वार्ड 4 में जमीनी विवाद के दौरान एक युवक गब्बर मंडल को बेरहमी से पीटा गया। हमलावरों ने उसके पैर में लोहे की कील ठोक दी। घायल को अस्पताल भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 10 May 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : जमीन विवाद में युवक की बेरहमी से पिटाई

त्रिवेणीगंज । निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के लहरनिया वार्ड 4 में हैवानियत का क्रूर मामला सामने आया है।जहां शुक्रवार की संध्या जमीनी विवाद के में एक युवक को कुछ लोगों ने बेरहमी से पीटकर न सिर्फ गंभीर रूप से घायल कर दिया। बल्कि उसके पैर में लोहे की कील भी ठोक दिया। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल गब्बर मंडल को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान लहरनिया वार्ड 5 निवासी दीपक मंडल के 25 वर्षीय पुत्र गब्बर मंडल के रूप में हुई है।

पीड़ित ने बताया कि वे अपने घर के कार्य हेतु मिट्टी गिरवाने के लिए ट्रैक्टर वाले से बात कर लौट रहा था,तभी उसने देखा कि प्रकाश पंडित और भूपेंद्र पंडित के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। उसी दौरान भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने उस पर अचानक हमला कर दिया। न सिर्फ उसकी बेरहमी से पिटाई की गई, बल्कि उसके मोबाइल फोन और पर्स भी छीन लिए गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जमीन विवाद की शिकायत दोनों पक्षों ने पुलिस से की थी,जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस शुक्रवार दोपहर बाद स्थल पर पहुंची और जांच कर लौट गई। पुलिस के जाने के तुरंत बाद विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और निर्दोष युवक गब्बर मंडल को पहले लोहे की रॉड और हथौड़ी से पीटा फिर उसके बाएं पैर में लोहे की कील की तरह रॉड को ठोककर आर-पार कर दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष सह सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।