मातृ दिवस की पूर्व संध्या पर शॉटपुट प्रतियोगिता में कविता, जबकि म्यूजिकल चेयर में निक्की प्रथम
सुभाष चंद्र साहा डीएवी पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस की पूर्व संध्या पर अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस मनाया गया। प्राचार्य सुभाष चंद्रा के नेतृत्व में माताओं को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। विभिन्न...

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। नगर के सुभाष चंद्र साहा डीएवी पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस की पूर्व संध्या पर अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य सुभाष चंद्रा के कुशल निर्देशन में विभिन्न वर्गों के छात्र-छात्राओं के बीच विशेष रूप से कनिष्ठ वर्ग की माता-पिता को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के खेल शिक्षक निर्मल कुमार परमार सहित महिला शिक्षिकाओं ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंतर्गत एलकेजी से द्वितीय कक्षा में गोला फेंक प्रतियोगिता, वर्ग तृतीय से पंचम कक्षा में ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता, वर्ग छह से आठवीं कक्षा में निबंध प्रतियोगिता तथा वर्ग नवम एवं दशम के छात्रों ने मां को समर्पित स्वरचित कविता प्रस्तुत किया।
बच्चों की माताओं के बीच शॉटपुट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कविता, संजना द्वितीय स्थान पर तथा निक्की तृतीय स्थान पर रही। म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में निक्की प्रथम, कुमारी देवरानी द्वितीय तथा पूजा ठाकुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्राचार्य सुभाष चंद्रा ने कहा कि मां शब्द प्यार, ममता और त्याग का प्रतीक है। मां के बिना जीवन अधूरा है। इस मौके पर विद्यालय की शिक्षक, शिक्षिका समेत विद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद थे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।