करोड़ों की चोरी के मामले में एक महिला समेत 7लोग गिरफ्तार
समस्तीपुर के खान मार्केट में 26 अप्रैल को हुए करोड़ों रुपये के आभूषण और नगद चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने 6 बदमाशों और एक महिला को गिरफ्तार किया है। चोरी का सामान लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का...

समस्तीपुर। नगर थाना क्षेत्र के खान मार्केट में रवि गुप्ता के मकान से बीते 26 अप्रैल को हुए करोड़ों रुपये के आभूषण व नगद चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया। सदर-1 एसडीपीओ संजय पांडेय ने बताया कि पीड़ित ने आवेदन में चोरी की रकम का आंकड़ा 50 लाख का ही दिया था। लेकिन चोरी हुए आभूषण व नगद करीब डेढ़ करोड़ मूल्य आंकी गयी है। नगर थाना पर शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान इस सनसनीखेज घटना में शामिल 6 बदमाशों व इसमें संलिप्त एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने चोरी किए गए भारी मात्रा में आभूषण, 5 लाख नगदी और अन्य सामानों का बड़ा हिस्सा नगर थाना क्षेत्र, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अलावे दरभंगा जिला से बरामद किया है।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के नीम गली मगरदही घाट वार्ड 19 निवासी अली ईमाम के पुत्र मजहर इमाम उर्फ तौशिफ, गुदरी बाजार वार्ड 22 के मो. मुजीव के पुत्र मो. इरमान उर्फ नोनी व उसके भाई मो. दानिश, मारवाड़ी बाजार ठाकुरबाड़ी गली के हाजी अनवर के पुत्र मो. नैयर रजा उर्फ कैय्यर, बहादुरपुर नाका के सामने गली के अमरेंद्र पोद्दार के पुत्र सौरभ कुमार व पुरानी पोस्ट आफिस रोड वार्ड 17 के मो. मुजीव के पुत्र मो. आसिफ के रूप में की गई है। साथ ही गुदरी बाजार मिल्लत एकेडमी के पीछे से मो. मुजीव की बेटी नूरजहां खातून को भी गिरफ्तार किया गया है। बरामद सामानों में 174 पीस आभूषण, 243 चांदी के सिक्के, 20 सोने के सिक्के और पांच लाख रुपए नकद शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि चोरी सामान की बाजार कीमत डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा है, हालांकि अभी करीब 70 प्रतिशत सामान की ही बरामदगी हुई है। 30 प्रतिशत सामान की बरामदगी अभी भी बाकी है। करीब-करीब एक करोड़ के आसपास के रकम के सामान की बरामदगी हो चुकी है। प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ सह एएसपी संजय पांडे ने बताया कि पीड़ित के घर के सामने रहने वाले मजहर इमाम से पूछताछ के बाद चोरी का खुलासा हुआ। उसने बताया कि वह अपने छह साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। उसी की निशानदेही पर बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया गया है। पुलिस की तत्परता और कार्रवाई को लेकर गृहस्वामी के बेटे ने समस्तीपुर पुलिस को धन्यवाद दिया है। बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के खान मार्केट में 26 अप्रैल की रात्रि व्यवसायी इन्द्रदेव गुप्ता के घर में चोरी कर ली गयी थी। इसको लेकर उनके पुत्र रवि कुमार गुप्ता ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि वह बीते करीब दो महीने से अपने माता-पिता के इलाज के लिए मुंबई में रह रहा था। इसी बीच उसके घर में चोरी हो गई थी। पुलिस ने बरामद किया भारी मात्रा में आभूषण सोना का झुमका 4 पीस, सोना का 108 रुद्राक्ष का माला 1 पीस, केदारनाथ का सिक्का 1 पीस, सोना का ब्रासलेट 1 पीस, सोना का हार 1 पीस, सोना का अंगूठी 29 पीस, सोना का कान का इयर रिंग 7 पीस, सोना का बाली 2 पीस, सोना का कान का टॉप 5 पीस, सोना का चकती 3 पीस, सोना का पत्तर 2 पीस, सोना का मांग टीका 1 पीस, सोना का नाक का बेसर 7 पीस, सोना का नाक का नथिया 1 पीस, सोना का चैन 9 पीस, चांदी का सिक्का 243 पीस, चांदी का बिस्किट 20 पीस, चांदी का किंग सिक्का 1 पीस, चांदी का चाबी रिंग 2 पीस, चांदी का कलम 1 पीस, चांदी का सुनसुन 2 पीस, चांदी का चलना 1 पीस, चांदी का उजला सिंदूर का किया 1 पीस, चांदी का पत्तर 8 पीस, चांदी का अंगूठी 4 पीस, चांदी का कमरीघनी 1 पीस, चांदी का पायल 30 पीस, चांदी का बिछिया का सेट 2 पीस, चांदी का बिछिया 8 पीस, चांदी का वेडा 1 जोड़ा, चांदी का मूर्ति 1 पीस, चांदी का प्लेट 2 पीस, चांदी का पायल 7 पीस, चांदी का कृष्ण भगवान का सिक्का 1 पीस, अंगूठी का पत्थर 4 पीस, घड़ी 2 पीस व नगद पांच लाख रूपया बरामद किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।