रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया साहस
हरिद्वार में डीपीएस दौलतपुर में दो दिवसीय ऑल इंडिया इंटर स्कूल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2025 का आयोजन हुआ। खेल विभागाध्यक्ष अजय मलिक ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। विभिन्न जनपदों से आए छात्र-छात्राओं...

हरिद्वार। डीपीएस दौलतपुर में दो दिवसीय ऑल इंडिया इंटर स्कूल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2025 क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। खेल विभागाध्यक्ष गुरुकुल कांगड़ी के प्रभारी अजय मलिक ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। विभिन्न जनपदों से आए हुए छात्र छात्राओं ने रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में अपने साहस, शारीरिक क्षमता, खेल कला से दर्शकों को आकर्षित किया। डीपीएस दौलतपुर के प्रो वाइस चेयरमैन विकास गोयल, प्रधानाचार्या पूनम श्रीवास्तव, क्रीड़ा अध्यापक संजीत सिंह नेगी, राजेन्द्र नौटियाल, अल्का सैनी आदि मौजूद रहे। छात्राओं ने उत्तराखंड लोक पारंपरिक नृत्य कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।