जिले के 16 केंद्रों पर बीएसएससी परिचारी पद की परीक्षा आज
बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कार्यालय परिचारी पद की प्रारंभिक परीक्षा 11 को जिले के 16 परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षा दोपहर 12 से 2 बजे तक होगी और सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए...

मधुबनी, निज संवाददाता। बिहार कर्मचारी चयन आयोग के विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकि शिक्षा विभाग पटना द्वारा जिले के 16 परीक्षा केंद्रों पर कार्यालय परिचारी पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा 11 को एक पाली में होगी। परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर शनिवार को तैयारियों को अंतिम रुप दिया गया। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी व अन्य सुरक्षात्मक उपाए का प्रबंधन सुनिश्चित किया गया। यह परीक्षा एक पाली में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक ली जाएगी। सामान्य अंक गणित, सामान्य ज्ञान एवं सामान्य हिंदी की परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश का समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक रहेगा, 11 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
वहीं केंद्राधीक्षक, प्रेक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी सुबह 8:45 में परीक्षा केंद्रों पर पहुंच जाएंगे। परीक्षा की सफलता को लेकर डीएम अरविंद कुमार वर्मा व एसपी योगेंद्र कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों व केंद्राधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिया है। परीक्षा केंद्र पर केलकुलेटर, स्लाइड रूल, लॉग बुक, ग्राफ पेपर, व्हाइटनर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ,कैमरा, ईयर फोन, स्मार्टफोन, घड़ी आदि को ले जाने की मनाही रहेगी। इसकी सघन जांच का निर्देश दिया गया है। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की पहचान फोटोयुक्त पहचान पत्र और ई-प्रवेश पत्र के आधार पर की जाएगी। आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया ई-प्रवेश पत्र ही मान्य होगा। कलम परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध कराया जाएगा, अत: कोई अन्य सामान लाने की अनुमति नहीं होगी। जिला मुख्यालय के आरके कॉलेज, जेएन कॉलेज, डीएनवाई कॉलेज, वाटसन प्लस टू विद्यालय, शिव गंगा कन्या उच्च विद्यालय, आरपीडीजे उच्च विद्यालय, जीएमएसएस प्लस टू विद्यालय, मनमोहन उच्च विद्यालय, अनुपलाल कन्या उच्च विद्यालय, रमेश्वर उच्च विद्यालय, एलएनजीआरएस कन्या उच्च विद्यालय, रहिका प्लस टू विद्यालय, इंडियन पब्लिक स्कूल, रिजनल माध्यमिक विद्यालय, पोल स्टार स्कूल तथा एसके प्लस टू विद्यालय शामिल हैं। इन केंद्रों पर कुल 11188 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र के 500 गज की परिधि में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की जाएगी। इसके तहत परीक्षा केंद्रों के आसपास भीड़ भाड़ इकट्ठा करने की सख्त मनाही की गई है। परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने हेतु केंद्रों पर जैमर सक्रिय रहेगा और पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट लगातार निगरानी करते रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।