Sanjay Raut Targets NCP Amid Speculations of Ajit Pawar s Shift उद्धव की शिवसेना अपने रुख से समझौता नहीं करती : संजय राउत, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSanjay Raut Targets NCP Amid Speculations of Ajit Pawar s Shift

उद्धव की शिवसेना अपने रुख से समझौता नहीं करती : संजय राउत

मुंबई में शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने राकांपा (एसपी) के नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे की पार्टी समझौता नहीं करती और संघर्ष करना पसंद करती है। राउत ने शरद और अजित पवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 May 2025 11:30 PM
share Share
Follow Us on
उद्धव की शिवसेना अपने रुख से समझौता नहीं करती : संजय राउत

मुंबई, एजेंसी। शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने शरद पवार के नेतृत्व वाले राकांपा (एसपी) के कुछ नेताओं के अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में जाने की अटकलों के बीच राकांपा (एसपी) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी अपने रुख से कभी समझौता नहीं करती, बल्कि लड़ाई लड़ना पसंद करती है। राउत ने जून 2022 में एकनाथ शिंदे के शिवसेना में विभाजन करने का जिक्र करते हुए कहा, ‘वे (शरद पवार और अजित पवार) पहले से ही एक साथ हैं। वे हमारे जैसे नहीं हैं। हमारा स्वाभिमानी रुख उन लोगों से हाथ मिलाने का नहीं है, जिन्होंने हमारी पार्टी को तोड़ा, हमारी सरकार को गिराया, सत्ता और पैसे का दुरुपयोग किया तथा महाराष्ट्र की पीठ में छुरा घोंपा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।