Tragic Suicide of 20-Year-Old Youth in Surasa Village सुरसा में गमछे का फंदा बनाकर लटक गया युवक, मौत, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsTragic Suicide of 20-Year-Old Youth in Surasa Village

सुरसा में गमछे का फंदा बनाकर लटक गया युवक, मौत

Hardoi News - सुरसा के गांव पौथेपुरवा में एक 20 वर्षीय युवक सर्वेश कुमार ने गमछे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार को मजदूरी करने के लिए घर से निकले सर्वेश का शव शनिवार को एक पेड़ से लटका मिला। परिजनों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 10 May 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
सुरसा में गमछे का फंदा बनाकर लटक गया युवक, मौत

सुरसा। थाना क्षेत्र के गांव पौथेपुरवा मजरा महुरा कला में एक युवक गमछा का फंदा बना कर लटक गया। मृतक के पिता पिन्टू ने बताया कि शुक्रवार की शाम को उनका बडा अविवाहित बेटा सर्वेश कुमार (20) बाहर मजदूरी के लिए जाने की बात कहकर घर से निकला था। जिसका शनिवार की सुबह गांव के बाहर दक्षिण दिशा में एक कैथा के पेड़ से गमछे के सहारे लटका हुआ शव मिला। घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के आधार पर घटनास्थल पर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर बारीकी से जांच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

थानाध्यक्ष सुरसा रमेश सिंह सेंगर ने बताया कि परिजनों का घटना को लेकर किसी तरह का कोई आरोप नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।