लाइब्रेरी में छात्रा से छेड़छाड़, मारपीटा
Banda News - बांदा। संवाददाता शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला की युवती के मुताबिक, शुक्रवार सुबह

बांदा। संवाददाता शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला की युवती के मुताबिक, शुक्रवार सुबह आठ बजे के करीब लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए गई। वहां पढ़ रही थी कि अभय गुप्ता उर्फ रितिक निवासी बंगालीपुरा आकर सीट के पास खड़ा हो गया। बाहर चलने के लिए कहा। उसकी बात का विरोध करते हुए कि अपने माता-पिता को फोन लगा दूंगी। यह कहते ही मोबाइल छीन लिया और बाहर निकल गया। उसके पीछे लाइब्रेरी के बाहर गयी। मोबाइल वापस लेने की कोशिश की तो उसने मारपीट और बदतमीजी की। साथ चलने के लिए दबाव बनाया। विरोध करने पर जबरजस्ती ले जाने का प्रयास किया।
पीड़िता की तहरीर पर शहर कोतवाली में मामला दर्ज हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।