भारतीय सैनिकों के हौंसले के लिए करवाया हवन
सोहना के घामडौज टोल पर भारतीय सैनिकों के हौंसले को बढ़ाने के लिए हवन कराया गया। इस अवसर पर सुन्दर कांड का पाठ किया गया और वीर हनुमान से प्रेरणा लेते हुए पाकिस्तान पर विजय की कामना की गई। एनएचएआई के...

सोहना, संवाददाता। गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड राष्ट्रीय राजमार्ग के घामडौज में बने टोल पर भारतीय सैनिकों के हौंसला, पराक्रम और पाकिस्तान पर अजय जीत हासिल करने के लिए हवन कराते हुए सुन्दर कांड का पाठ कराया। हवन में मौजूद लोगों ने वीर हनुमान की भांति पाकिस्तान पर जीत हासिल करने की कामनाएं की। घामडौज टोल पर गुरुग्राम-सोहना हाइवे प्राइवेट-लिमिटेड एजेंसी ने शनिवार को भारत-पाकिस्तान के इस तनाव भरी हालत में चल रहा छदम्य युद्व में भारतीय सैनिकों के मनोबल बढ़ाने और उनका यश को बढ़ाने के लिए सुन्दर कांड का जाप कराते हुए हवन कराया। इसके साथ ही एजेंसी के नये कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया।
हवन के अवसर पर मौजूद एनएचएआई के प्रबंधक वैभव शर्मा, घटना प्रबंधक बिलाल, स्टार ऑनडन एजेंसी के निदेशक अंकित चौहान, प्रताप सिहं आदि मौजूद थे। इस अवसर पर वैभव शर्मा ने कहा कि हम सबको अपने ईष्ट देवी-देवताओं से भारतीय सैनिकों के यश और मनोबल बढ़ने के लिए हवन आदि कराने चाहिए। उन्होंने कहा कि शनिवार को वीर हनुमान का दिन होता है। जैसे हनुमान ने लंका में जाकर माता सीता का पता लगाने के बाद चढ़ाई करके जीत हासिल की थी। वैसे ही भारतीय सैनिक इस बार पाकिस्तान पर चढ़ाई करके जीत हासिल करें। वीर सैनिक देश की आन, बान और शान है। भारतीय सैनिकों की ताकत इतन बढ़े की दुश्मन सामने रुक भी नही पाए। देश की अमन-शांति को आघात पहुंचाने वालों को ऐसा सबक सिखाया जाए। जिसे देश विश्व का अन्य कोई भी देश नजर उठाकर देख सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।