कंटेनर में लगी आग, 10 लाख का हुआ नुकसान
Kannauj News - छिबरामऊ में एक ढाबे के पास कंटेनर में सुबह 5 बजे आग लग गई। दमकल की चार गाड़ियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। ड्राइवर ने बताया कि अग्निकांड में लगभग 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
छिबरामऊ, संवाददाता। नेशनल हाईवे पर ग्राम उधन्नापुर के पास एक ढाबे पर खड़े कंटेनर में सुबह करीब 5 बजे धुआं निकलने लगा। ढाबा मालिक की सूचना पर पहुंची दमकल की चार गाडिय़ों ने मां लक्ष्मी शीतालय के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कानपुर से साहिबाबाद के लिए कंटेनर में गत्ता व अन्य सामान लाद कर जा रहे ड्राइवर इंद्रेश यादव ने 9 मई की सुबह अपना कंटेनर ग्राम घिलोई के आगे उधन्नापुर के पास ताऊ ढाबा पर खड़ा कर दिया और अपने गांव चतुरीपुर चला गया। 10 मई की सुबह ढाबा मालिक ने कंटेनर से धुआं निकलता देखकर ड्राइवर सहित फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी।
आनन फानन में प्रेमपुर चौकी प्रभारी सहित छिबरामऊ से दो, हसेरन से एक एवं मैनपुरी जनपद के नबीगंज से एक कुल चार फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई। पास में ही मां लक्ष्मी शीतालय में कंटेनर को ले जाया गया। उसके स्वामी विजय दुबे भी पहुंच गए और फिर शीतालय के आग बुझाने के संयंत्र से पानी लेकर आग बुझाने का काम शुरू किया गया। पुलिस ने कंटेनर के पीछे का दरवाजा खुलवाया और जेसीबी बुलाकर ड्राइवर साइड से कंटेनर में बड़ा छेद कराया तब कहीं पानी अंदर पहुंच सका। अंदर भरे माल को बाहर निकाल कर उस पर भी पानी की बौछार की गई। ड्राइवर ने बताया कि इस अग्निकांड में तकरीबन 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।