विहिप और व्यापार मंडल के नेतृत्व में निकाली गई रैली
Gangapar News - शंकरगढ़। भारत -पाक सीमा पर तनाव को देखते हुए बारा क्षेत्र में जगह जगह लोग
भारत -पाक सीमा पर तनाव को देखते हुए बारा क्षेत्र में जगह जगह लोग देश भक्ति की भावना से ओत-प्रोत कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। इसी क्रम में नगर पंचायत शंकरगढ़ में शनिवार को देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत एक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली विश्व हिंदू परिषद व व्यापार मंडल शंकरगढ़ के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। रैली की शुरुआत महिला अस्पताल शंकरगढ़ से हुई, जहाँ हिन्दुस्तान जिंदाबाद वा पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे नारों के साथ लोगों ने देश के प्रति अपनी एकजुटता प्रकट की। रैली के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि भारत की नौसेना एवं केंद्र सरकार किसी भी आतंकी हमले या विरोधी गतिविधियों से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम और तैयार हैं।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के महामंत्री पंकज गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नगर अध्यक्ष राजू केसरवानी, मनोज केसरवानी, डॉक्टर उग्रसेन द्विवेदी, संदीप केसरवानी, बंटी केसरवानी, नीरज केसरवानी, मुकेश केसरवानी, विनोद विश्वकर्मा विद्यालय प्रतिनिधियों ने भी अपनी भागीदारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।