Increased Security Measures at Baruni Junction Amid India-Pakistan Tensions भारत पाक के तनाव को लेकर बरौनी जंक्शन की बढ़ी चेकिंग, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsIncreased Security Measures at Baruni Junction Amid India-Pakistan Tensions

भारत पाक के तनाव को लेकर बरौनी जंक्शन की बढ़ी चेकिंग

फोटो नंबर: 01 बरौनी जंक्शन पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग अभियान चलाते आरपीएफ कर्मी... इसी क्रम में शनिवार को बरौनी जंक्शन पर आरपीएफ ने व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने स्टेशन

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 10 May 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on
भारत पाक के तनाव को लेकर बरौनी जंक्शन की बढ़ी चेकिंग

बरौनी,निज संवाददाता। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए आरपीएफ व जीआरपी ने सुरक्षा के मद्देनज़र सतर्कता बढ़ा दी है। इसी क्रम में शनिवार को बरौनी जंक्शन पर आरपीएफ ने व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने स्टेशन पर मौजूद यात्रियों से पूछताछ की व संदिग्ध लगने वाले लोगों के सामान की तलाशी भी ली।इसके अलावा बरौनी जंक्शन से होकर गुजरने वाली एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों में भी सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यात्रियों से पूछताछ करते हुए उनको जागरूक किया गया। यह कार्रवाई यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए की गई।

स्टेशन परिसर के साथ-साथ रात में रेलवे ट्रैकों की भी पेट्रोलिंग की गई। पुलिस कर्मियों ने प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय व ट्रेनों के डिब्बों में जाकर जांच की। कई यात्रियों से उनकी पहचान संबंधी दस्तावेज भी मांगे गए। रेलवे पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।रेल डीएसपी गौरव पांडेय ने बताया कि यह कार्रवाई रूटीन चेकिंग का हिस्सा है। इससे आम यात्रियों को घबराने की जरूरत नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।