'देश के लिए नि: शुल्क सेवा देने को तैयार हैं पेंशनर्स'
Prayagraj News - प्रयागराज में गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें आतंकवाद के खिलाफ सेना की कार्रवाई की प्रशंसा की गई। आरएस वर्मा ने कहा कि पेंशनर्स सरकार को नि:शुल्क सेवा देने के लिए तैयार हैं। 80...

प्रयागराज, संवाददाता। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक शनिवार को विकास भवन में पूर्व मंडालयुक्त आरएस वर्मा की अध्यक्षता में हुई। सभी सदस्यों ने एक स्वर से आतंकवाद के खिलाफ हुई सेना की कार्रवाई की प्रशंसा की। आरएस वर्मा ने कहा कि हम सभी पेंशनर्स सरकार से अपील करते हैं कि पेंशनर्स जिस लायक भी हों सरकार को नि:शुल्क अपनी सेवा देने को तैयार हैं। इसी क्रम में 80 वर्ष से अधिक आयु के तीन पेंशनर्स एलएन गुप्ता, दिनेश सिंह और रणजीत सिंह को माला, शाल, मोमेंटो, गीता और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसोसिएशन की मैगजीन ज्योतीक दशम किरण और डायरेक्टरी का भी वितरण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।