DAV Fertilizer Public School Celebrates Talent Festival Showcasing Creativity and Social Awareness छात्रों ने सामाजिक सरोकारों पर दी मनमोहक प्रस्तुति, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsDAV Fertilizer Public School Celebrates Talent Festival Showcasing Creativity and Social Awareness

छात्रों ने सामाजिक सरोकारों पर दी मनमोहक प्रस्तुति

Sambhal News - डीएवी फर्टिलाइज़र पब्लिक स्कूल में प्रतिभा पर्व का आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने सामाजिक मुद्दों पर एकांकी नाटकों के माध्यम से संदेश दिए। कार्यक्रम में विभिन्न समसामयिक विषयों पर नाटक किए गए, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 11 May 2025 03:10 AM
share Share
Follow Us on
छात्रों ने सामाजिक सरोकारों पर दी मनमोहक प्रस्तुति

डीएवी फर्टिलाइज़र पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को आयोजित प्रतिभा पर्व रचनात्मक ऊर्जा, उत्साह और सामाजिक चेतना का अद्वितीय संगम बनकर उभरा। इस अवसर पर विद्यालय के चारों सदनों दयानंद, गांधी, विवेकानंद एवं टैगोर के छात्र-छात्राओं ने विविध सामाजिक मुद्दों पर एकांकी नाटकों के माध्यम से प्रभावशाली संदेश दिए। कार्यक्रम में ‘पृथ्वी की पुकार, ‘कलयुग में राम, ‘आधुनिक परिवार तथा ‘मोबाइल के दुष्प्रभाव जैसे समसामयिक विषयों को मंचित किया गया। विद्यार्थियों ने सशक्त अभिनय, भावनात्मक संवाद और जीवंत प्रस्तुति के माध्यम से दर्शकों को न केवल मनोरंजन प्रदान किया, बल्कि उन्हें सोचने पर भी विवश किया। प्रधानाचार्य आनंद स्वरूप सारस्वत ने कहा कि प्रतिभा पर्व केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि छात्रों के आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक जागरूकता को विकसित करने का प्रशिक्षण मंच है।

उन्होंने यह भी बताया कि चयनित प्रतिभागी आगामी वार्षिकोत्सव में भी प्रस्तुति देंगे, जिससे उन्हें व्यापक मंच पर अपनी कला प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। निर्णायक मंडल में शिष्टी माथुर, कावेरी एवं विनीता श्रीवास्तव ने भाग लिया। निर्णायक शिष्टी माथुर ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि इन एकांकियों ने बच्चों की संवेदनशीलता, सामाजिक दृष्टिकोण और रचनात्मक अभिव्यक्ति का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में टैगोर सदन ने प्रथम स्थान, विवेकानंद सदन ने द्वितीय तथा गांधी सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के समस्त शिक्षकों और छात्रों की सक्रिय सहभागिता सराहनीय रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।