Pakistan Military Action Educational Institutions Heighten Vigilance and Emergency Training एयर स्ट्राइक के बाद स्कूल-कॉलेजों में दिया गया प्रशिक्षण, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsPakistan Military Action Educational Institutions Heighten Vigilance and Emergency Training

एयर स्ट्राइक के बाद स्कूल-कॉलेजों में दिया गया प्रशिक्षण

Sambhal News - पाकिस्तान पर हालिया सैन्य कार्रवाई के बाद गवां क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों में सतर्कता बढ़ाई गई है। छात्रों को आतंकी हमलों से निपटने के लिए प्राथमिक सहायता और आपात स्थिति में सुरक्षा के बारे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 11 May 2025 03:09 AM
share Share
Follow Us on
 एयर स्ट्राइक के बाद स्कूल-कॉलेजों में दिया गया प्रशिक्षण

पाकिस्तान पर हालिया सैन्य कार्रवाई और एयर स्ट्राइक के बाद गवां क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। जुगल किशोर पीजी कॉलेज व इंटर कॉलेज और सूरजमुखी इंटर कॉलेज में छात्रों को आतंकी हमले जैसी आपात स्थिति में स्वयं की सुरक्षा और घायलों की प्राथमिक सहायता से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के दौरान सायरन बजाकर मॉकड्रिल कराई गई, जिसमें छात्रों को बताया गया कि विस्फोट, फायरिंग या अन्य आपदा की स्थिति में किस प्रकार शांत रहते हुए सुरक्षित स्थान पर पहुंचना चाहिए। जुगल किशोर पीजी कॉलेज में मॉक ड्रिल का नेतृत्व डायरेक्टर शुभम वार्ष्णेय ने किया। उन्होंने बच्चों को आपदा प्रबंधन की बारीकियां समझाईं और वास्तविक संकट की स्थिति में संयम और सूझबूझ से काम लेने की प्रेरणा दी।

विद्यालयों में हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल छात्रों में जागरूकता बढ़ाना है, बल्कि उन्हें मानसिक रूप से किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार करना भी है। विद्यालय प्रशासन ने इस तरह के कार्यक्रम को समय-समय पर आयोजित करने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।