Inauguration of Ten-Day Rang Pathshala at Rama Convent School Focused on Ramleela बबराला के रामा कॉन्वेंट स्कूल में रंग पाठशाला का शुभारंभ, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsInauguration of Ten-Day Rang Pathshala at Rama Convent School Focused on Ramleela

बबराला के रामा कॉन्वेंट स्कूल में रंग पाठशाला का शुभारंभ

Sambhal News - रामा कॉन्वेंट स्कूल में भारतेंदु नाटक अकादमी द्वारा आयोजित दस दिवसीय रंग पाठशाला का शुभारंभ हुआ। यह कार्यशाला रामलीला की पारंपरिक विधाओं पर आधारित है और 19 मई तक चलेगी। प्रतिभागियों को लोकनाट्य कला के...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 11 May 2025 03:10 AM
share Share
Follow Us on
बबराला के रामा कॉन्वेंट स्कूल में रंग पाठशाला का शुभारंभ

रामा कॉन्वेंट स्कूल में शनिवार को भारतेंदु नाटक अकादमी, लखनऊ द्वारा आयोजित दस दिवसीय रंग पाठशाला का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। यह प्रशिक्षण 19 मई तक चलेगा और इसका मुख्य विषय है हमारी लोकनाट्य कला - रामलीला। इस अवसर पर जिला संयोजक डॉ. ममता राजपूत ने बताया कि यह कार्यशाला उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में आयोजित की जा रही है, जिसमें संभल जिले के अंतर्गत बबराला को शामिल किया गया है। प्रशिक्षण के पहले दिन प्रतिभागियों को रामलीला की पारंपरिक विधाओं जैसे समरसता, राम-भरत मिलन, शबरी संवाद और केवट प्रसंग से अवगत कराया गया। कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों को लोकनाट्य की गहराई, भाव-भंगिमा और मंचीय प्रस्तुति की बारीकियां सिखाई जाएंगी।

कार्यशाला के समापन पर सभी प्रतिभागी कलाकारों को संस्कृति विभाग द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. सुधा गौतम, डॉ. ममता राजपूत, अमन राजपूत, अंजू शर्मा, मंजू यादव, लक्ष्मी, खुशी गौतम, परिधि समेत अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। यह आयोजन बच्चों में सांस्कृतिक चेतना, लोक परंपरा के प्रति सम्मान और मंचीय आत्मविश्वास विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।