Tragic Drowning Incident SDRF Recovers Bodies of Two Teenagers from Gandak River डूबे दोनों लोगों का शव एसडीआरएफ की टीम ने किया बरामद, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsTragic Drowning Incident SDRF Recovers Bodies of Two Teenagers from Gandak River

डूबे दोनों लोगों का शव एसडीआरएफ की टीम ने किया बरामद

नदी में डूब रही तीन लड़कियों की जान बचाने वाले मो. एरम को वीरता का राष्ट्रपति पुरस्कार देने की मांग

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 10 May 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on
डूबे दोनों लोगों का शव एसडीआरएफ की टीम ने किया बरामद

मंझौल। एक संवाददाता एसडीआरएफ की टीम ने पबड़ा गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी के बौधी घाट में शनिवार को डूबे दोनों लड़के-लड़की का शव डूबे हुए स्थान से ही लगभग 24 घंटे में बरामद कर लिया। ज्ञात हो कि शुक्रवार के दोपहर दिन में स्नान के क्रम में गहरे पानी में चले जाने के कारण मंझौल पंचायत 01 वार्ड 14 कमला निवासी मो शमीम की 14 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी एवं पबड़ा पंचायत के वार्ड नंबर 06 निवासी मो मुराद का 20 वर्षीय पुत्र मो एरम डूब गया था। प्रशासन की सूचना पर शुक्रवार की शाम में एसडीआरएफ की टीम ने शाम 5:00 बजे से 6:00 बजे तक लगभग एक घंटा नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया था, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली थी।

अगले दिन शनिवार को एसडीआरएफ की दो टीम ने 9:00 बजे दिन से नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया तथा लगभग 12:00 बजे दिन तक दोनों शवों को डूबे हुए स्थान से ही बरामद कर लिया। नदी से पहले लड़की का शव बरामद किया। बाद में लड़के का शव भी बरामद किया । मौके पर मौजूद लोगों ने अपनी जान पर खेल कर नदी में डूब रहे तीन लड़कियों को बचाया था। चौथी लड़की को बचाने के क्रम में एक लड़की के साथ स्वयं भी डूब गया था। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपनी जान पर खेलकर नदी में डूब रही तीन लड़कियों की जान बचाने वाले मो एरम को मरणोपरांत वीरता का राष्ट्रपति पुरस्कार देने की मांग की है। मंझौल थाना पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी कर रही थी। विदित हो के स्नान के क्रम गहरे पानी में चले जाने के कारण नदी में डूब रही चार लड़कियों में तीन लड़कियों को मो एरम को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन चौथी लड़की को बचाने के क्रम में लड़की के साथ स्वयं नदी में डूब गया था। नदी के किनारे सैकड़ो लोगों की भीड़ शुक्रवार एवं शनिवार को उमड़ती रही। मौके पर मंझौल थाना प्रभारी महेंद्र सिंह के साथ पुलिस बल एवं एसडीओ मंझौल प्रमोद कुमार के निर्देश पर प्रशासन भी मुस्तैद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।