आदर्श विकास पार्षद समिति की 34 सदस्यीय कमिटी गठित
मुजफ्फरपुर में वरीय संवाददाता आदर्श विकास पार्षद समिति की बैठक हुई, जिसमें 34 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। अध्यक्ष अर्चना पंडित ने जन समस्याओं और विकास के मुद्दों पर चर्चा की। कुछ सदस्यों ने समिति...

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता आदर्श विकास पार्षद समिति की बैठक शनिवार को वार्ड पार्षद अर्चना पंडित की अध्यक्षता में हुई। इसमें 34 सदस्यीय कमेटी गठित की गई। इसमें सचिव सुषमा देवी, तीन उपाध्यक्ष मनौव्वर हुसैन, मो. सैफ अली, मधु विजेता, कोषाध्यक्ष पूनम देवी, मीडिया प्रभारी मो. इकबाल, सलाहकार सदस्य राजीव पंकू, अभिमन्यु चौहान, अमित रंजन, पांच संयुक्त सचिव, दो कार्यालय सचिव व कार्यसमिति के 18 सदस्यों के नाम शामिल हैं। हालांकि गठन के थोड़ी ही देर बाद ही कमेटी के सलाहकार वार्ड पार्षद अमित रंजन अमित ने इसकी जानकारी होने से इनकार किया। कहा कि ‘मैं किसी संघ में शामिल नहीं हूं।
इस बीच समिति की बैठक में गर्मी में जलापूर्ति की समस्या, स्ट्रीट लाइट, आवारा पशु व अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। अध्यक्ष अर्चना पंडित ने कहा कि जन समस्याओं के साथ विकास के मुद्दे पर विचार किया गया है। सबका साथ और सबका विकास के नारे के साथ सभी 49 वार्डों में विकास कार्यों को सुनिश्चित किया जाएगा। संजय केजरीवाल का कटाक्ष : स्टैंडिंग से भी उपर नई कमिटी इधर, वार्ड पार्षद संजय केजरीवाल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि नवगठित कमिटी में सशक्त स्थायी समिति के सदस्य भी शामिल हैं। यह दर्शाता है कि स्टैंडिंग से बड़ी यह कमिटी है। पक्ष-विपक्ष एक हो गए। इसके लिए बधाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।