दो भाइयों समेत 17 मौत से कराह उठा बिहार, इन हादसों का दिन साबित हुआ शनिवार
सीतामढ़ी में 4, जहानाबाद और गया में 3-3, मधुबनी और गोपालगंज में दो -दो सहित छपरा, दरभंगा और सीवान में एक-एक की जान गई हैं। पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की मांग की गयी।

बिहार के लिए शनिवार हादसों का दिन रहा। विभिन्न हिस्सों में हुए सड़क हादसों में कुल 17 लोगों की मौत हो गयी। सीतामढ़ी में 4, जहानाबाद और गया में 3-3, मधुबनी और गोपालगंज में दो -दो सहित छपरा, दरभंगा और सीवान में एक-एक की जान गई हैं। पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की मांग की गयी।
सीतामढ़ी के सोनबरसा के भुतही थाना क्षेत्र के दोस्तियां गांव के चिरान मिल के समीप एनएच-22 पर बेकाबू हाइवा ने ई-रक्शिा को रौंद दिया। हादसे में ई-रिक्शा पर सवार मां-बेटे व चालक की घटनास्थल पर मौत हो गयी, जबकि ई-रिक्शा पर सवार एक महिला ने एसकेएमसीएच में दम तोड़ दिया। टक्कर मारने के बाद हाइवा सड़क किनारे गड्ढे में लुढ़क गया।
मृतकों में बथनाहा थाना क्षेत्र के मैवी वार्ड आठ निवासी राजकिशोर महतो की पत्नी वीणा (52), पुत्र चंदन उर्फ वक्किी कुमार (29), ई-रिक्शा चालक मैवी वार्ड सात के परमेश्वर महतो के पुत्र राजेंद्र उर्फ झगडू महतो (51) और बथनाहा थाना क्षेत्र के अवध प्रसाद सिंह की पत्नी उर्मिला देवी शामिल हैं। सभी लोग ई-रिक्शा भाड़ा कर नेपाल के मलंगवा में संबंधी के घर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
पटना - गया - डोभी एनएच 22 पर जहानाबाद जिले के कड़ौना थाना अंतर्गत लोदीपुर गांव के समीप फिर एक बड़ा हादसा हुआ। शनिवार को तड़के करीब सबा तीन बजे भोर में बारातियों से भरी एक बस और एक लोडेड हाइवा ट्रक में टक्कर हो गई जिसमें एक बालक समेत तीन बारातियों की मौत हो गई। 13 लोग घायल हो गए। पुलिस ने तीन की मौत और नौ लोगों के घायल होने की पुष्टि की है।घायलों में दो लोगों को पीएमसीएच रेफर किया गया है। घटना की सूचना पाते हीं एनएच पर सक्रिय कड़ौना थाने की पुलिस वहां पहुंची।
मृतकों में प्रिंस कुमार और अवधेश राय दुल्हिन बाजार के लाला भदसारा गांव के निवासी थे। तीसरे मृतक चिंतामणि (32 वर्ष ) गया के टेकारी थाना अंतर्गत कोयरी विगहा गांव के निवासी अरुण शर्मा के पुत्र थे। मधुबनी में बेकाबू वाहन ने दो सगे भाइयों को कुचल दिया। एक की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि दूसरे की मौत इलाज के दौरानहो गई। मृतक की पहचान मधेपुर थाना क्षेत्र के पौनी गांव के गंगा यादव के पुत्र हरेकृष्ण उर्फ हरिकृष्ण यादव (32 वर्ष) और श्याम कृष्ण यादव (30 वर्ष) के रूप में की गई है।