Eastern Railway Launches Summer Special Trains from Howrah and Bhagalpur to Meet Passenger Demand दो जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलने से यात्रियों को राहत, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsEastern Railway Launches Summer Special Trains from Howrah and Bhagalpur to Meet Passenger Demand

दो जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलने से यात्रियों को राहत

पूर्व रेलवे ने गर्मियों में यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए भागलपुर और हावड़ा से समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। कुल 30,400 बर्थ उपलब्ध रहेंगी। ट्रेनें हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी और नई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 11 May 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
दो जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलने से यात्रियों को राहत

जमालपुर, निज प्रतिनिधि । पूर्व रेलवे कोलकाता प्रशासन ने गर्मी बढ़ते और हिल स्टेशन पर जाने वाले यात्रियों की मांग को देखते हुए भागलपुर और हावड़ा से दो जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी तथा भागलपुर और नई दिल्ली के बीच दो समर स्पेशल ट्रेनों में कुल 30,400 बर्थ की सुविधा मिलेंगी। यह जानकारी पूर्व रेलवे कोलकाता के इंचार्ज सीपीआरओ डिप्ती मॉय दत्ता ने दी है। उन्होंने कहा कि पूर्वी रेलवे यात्रियों की सुविधा और सुविधा को प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध है, खासकर गर्मियों के मौसम जैसे बढ़ती मांग के दौरान यात्रियों की जरूरतों को सक्रिय रूप से विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ट्रेन नंबर 03039 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी समर स्पेशल 10 मई को रात्रि 12.10 बजे हावड़ा से रवाना होगी और उसी दिन 10:45 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। और ट्रेन नंबर 03040 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा समर स्पेशल आज दोपहर 12:45 बजे न्यू जलपाईगुड़ी से रवाना होगी और अगले दिन रात्रि 12:10 बजे हावड़ा पहुंचेगी। ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में बंदेल, नवद्वीप धाम, कटवा, अजीमगंज, जंगीपुर रोड, मालदा टाउन, बारसोई, किशनगंज और अलुआबारी रोड स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर श्रेणी और वातानुकूलित आवास होंगे। जबकि दूसरी जोड़ी ट्रेन नंबर 04068 नई दिल्ली-भागलपुर समर स्पेशल होगी। इस ट्रेन को 11 मई से 09 जुलाई तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को (18 ट्रिप) चलायी जाएगी। ट्रेन दोपहर 2:00 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी। और 04067 भागलपुर-नई दिल्ली समर स्पेशल और अगले दिन 13:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी तथा ट्रेन नंबर 04067 भागलपुर-नई दिल्ली समर स्पेशल 12 मई से 10 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को (18 ट्रिप) भागलपुर से दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 2:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्वी रेलवे के अधिकार क्षेत्र में सुलानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों सहित 15 स्टेशनों पर रुकेगी। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।