एक साथ घूम रहे दो गुलदार, ग्रामीणों में दहशत
स्याल्दे के कैहडगांव ग्राम पंचायत के तोक छानी में दो गुलदार एक साथ घूम रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। हाल ही में गुलदार ने गाय की बछिया का शिकार किया। अब लोग घर से बाहर निकलने में डर रहे...

स्याल्दे, संवाददाता। कैहडगांव ग्राम पंचायत के तोक छानी में दो गुलदार एक साथ घूम रहे हैं। इससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। लोगों ने वन विभाग से जल्द से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों के अनुसार, कैहडगांव के तोक छानी में दो गुलदार एक साथ दिखाई दे रहे हैं। बीते दिनों दिन दहाड़े गाय की बछिया को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया था। साथ ही शनिवार रात दोनों गुलदारों ने घर के पास ही डेरा डाल दिया। दो गुलदारों के एक साथ दिखने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। शाम के समय लोगों को घर से बाहर निकलने में भी डर सता रहा है।
अंधेरा होती ही गुलदार के डर से लोग घरों में बंद हो जा रहे हैं। चंदन राम, हृदेश मेहरा, नरेश चंद्र पपनोई, मोहन चंद्र तिवारी, प्रहलाद सिंह, करन मनराल, दिनेश तिवारी आदि ने क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है। ताकि ग्रामीणों को गुलदारों के आतंक से निजात मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।