Gang Attack on Young Man in Teliabagh Serious Injuries Reported पांच हजारी गैंग ने युवक पर किया जानलेवा हमला, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsGang Attack on Young Man in Teliabagh Serious Injuries Reported

पांच हजारी गैंग ने युवक पर किया जानलेवा हमला

Lucknow News - - पीजीआई कोतवाली में चार पर दर्ज हुआ मुकदमा लखनऊ, संवाददाता। तेलीबाग के लौंगाखेड़ा में

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 10 May 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
पांच हजारी गैंग ने युवक पर किया जानलेवा हमला

तेलीबाग के लौंगाखेड़ा में रिश्तेदार के घर आए युवक पर पांच हजारी गैंग के सदस्यों ने जानलेवा हमला किया। गम्भीर रूप से घायल युवक को सड़क किनारे फेंक कर आरोपित भाग गए। इस बीच किसी परिचित ने युवक को पहचान कर परिवार को सूचना दी। युवक के चाचा ने पीजीआई कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके आधार पर पुलिस आरोपितों को तलाश रही है। आपका भतीजा सड़क किनारे पड़ा है... आलमबाग निवासी धर्मपाल के मुताबिक गुरुवार को भतीजा विजय उर्फ रॉबिन गुरुवार को तेलीबाग लौंगाखेड़ा में एक रिश्तेदार के घर गया था। देर शाम पिता को अनजान नम्बर से कॉल कर बताया गया कि रॉबिन खून से लथपथ लौंगाखेड़ा के पास पड़ा है।

बेटे के बारे में सूचना मिलने पर पिता ने भाई धर्मपाल को सूचना दी। रॉबिन को इलाज के लिए एपेक्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। ईंट से किया गया हमला, सिर में गहरी चोट धर्मपाल के मुताबिक भतीजे पर ईंट से हमला किया गया है। यह बात मेडिकल रिपोर्ट में पता चली। रॉबिन के सिर में गहरी चोट लगी है। धर्मपाल ने बताया कि हमला करने वाले राम बहादुर उर्फ बच्चा, तुषार उर्फ बउवा व दो अन्य लोग हैं। जिनके खिलाफ पीजीआई कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जांच में पता चला कि रॉबिन का एक युवती से प्रेम प्रसंद है। इस वजह से उस पर हमला किया गया। नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। छानबीन में यह भी जानकारी मिली कि राम बहादुर और तुषार पांच हजारी गैंग के सदस्य है। जो पहले भी कई बार मारपीट की घटनाओं में शामिल रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।