होटलों में अतिथियों के आगमन में आयी कमी
बीहट, निज संवाददाता।... इसका असर बेगूसराय जिले तथा जीरोमाइल के होटल व्यवसाय पर भी देखने को मिल रहा है। यों तो जिले में खेलो इं

बीहट, निज संवाददाता। पहलगाम हमले के बाद भारत के द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन सिन्दूर के मद्देनजर युद्ध की स्थिति बनने को लेकर पाकिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्र से आने वाले लोगों की तायदाद घट रही है। पहले से जिले में रूके राजस्थान, पंजाब, गुजरात, हरियाणा आदि राज्यों के लोग अपने घरों को लौटने लगे हैं। साथ ही इन राज्यों से आने वाले इंजीनियरों, व्यासायियों की संख्या में लगातार इन दिनों कमी देखने को मिल रही है। इसका असर बेगूसराय जिले तथा जीरोमाइल के होटल व्यवसाय पर भी देखने को मिल रहा है। यों तो जिले में खेलो इंडिया के तहत हो रहे फुटबॉल मैच को लेकर जिले व जीरोमाइल के कई होटल पूरी तरह से 16 मई तक बुक हैं, फिर भी बाहर से आने वाले लोगों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है।
जीरोमाइल के होटल युवराज के संचालक प्रमोद कुमार सिंह, होटल देवी दरबार के संचालक मनोज कुमार, होटल मीरा मोटेल के संचालक राजीव कुमार, होटल काव्या पैलेस के संचालक दिलीप कुमार ने बताया कि दो दिनों से ऑनलाइन बुकिंग प्रभावित हुई है। होटल युवराज के प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पहले से होटल में रूके पाकिस्तान के सीमावर्ती जिले के लोग अपने जिले लौट चुके हैं। बेगूसराय के होटल केडीएम पैलेस के प्रबंधक आशीष झा ने बताया कि युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न होने के वजह से बाहरी लोगों का आमद जिले में काफी कम हो रही है। जिले में औद्योगिक प्रतिष्ठान का काम देखने आये राजस्थान के इंजीनियर मंजेश शेखावत ने बताया कि वे एक महीने से बगूसराय में रूके हैं। भारत व पाक के बीच तनातनी को लेकर घर से लगातार फोन आ रहे हैं कि राजस्थान लौट आओ। बेगूसराय तथा जीरोमाइल के होटल संचालकों ने बताया कि फिलहाल शादी विवाह का मौसम रहने तथा जिले में खेलो इंडिया प्रतियोगिता होने के कारण अभी आंशिक रूप से ही बुकिंग प्रभावित हुआ है। आने वाले दिनों में भारत-पाकिस्तान के बीच तनातनी बरकरार रहता है तो निश्चित रूप से होटल व्यवसाय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।