Solution Day Held at Kanth Police Station Officials Address Public Complaints कांठ में थाना समाधान दिवस में आई तीन शिकायतें, एक का निस्तारण, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsSolution Day Held at Kanth Police Station Officials Address Public Complaints

कांठ में थाना समाधान दिवस में आई तीन शिकायतें, एक का निस्तारण

Moradabad News - थाना कांठ में समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें तीन फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि अन्य शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश एसडीएम ने दिए। उप...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 10 May 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
कांठ में थाना समाधान दिवस में आई तीन शिकायतें, एक का निस्तारण

थाना कांठ में समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें तीन फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। एक शिकायत का टीम भेज कर मौके पर ही निस्तारण कराया गया। अन्य शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश एसडीएम ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को दिए। थाना कांठ में समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी कांठ संत दास पंवार ने कहा कि समाधान दिवस में आने वाली सभी शिकायतों को गंभीरता से लेकर उनकी निष्पक्ष रूप से जांच करने के बाद शिकायत का निस्तारण किया जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों का गुणवत्ता परक निस्तारण हो जिसे बार-बार फरियादी को शिकायत करने के लिए परेशान ना होना पड़े।

इस अवसर पर तहसीलदार कांठ अंजली सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार योगेश कुमार शर्मा, इंस्पेक्टर क्राइम रामनरेश यादव, वरिष्ठ उप निरीक्षक सुभाष धनकर सहित लेखपाल राजस्व निरीक्षक एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। फोटो कांठ 3, कांठ में फरियादियों की समस्याएं सुनते अधिकारीगण।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।