Eco Club Awareness Program on Medicinal Plants at Primary School Maan Nagar Kaanth पर्यावरण संरक्षण को स्कूल में कराई पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता , Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsEco Club Awareness Program on Medicinal Plants at Primary School Maan Nagar Kaanth

पर्यावरण संरक्षण को स्कूल में कराई पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता

Moradabad News - प्राथमिक विद्यालय माननगर कांठ में इको क्लब के अंतर्गत औषधीय पौधों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानाध्यापिका भुवनेश कुमारी ने बच्चों के लिए पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता करवाई। बच्चों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 10 May 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
पर्यावरण संरक्षण को स्कूल में कराई पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता

प्राथमिक विद्यालय माननगर कांठ में पर्यावरण संरक्षण को विभाग की ओर से चलाई जा रही योजना इको क्लब के अंतर्गत औषधीय पौधों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत प्रधानाध्यापिका भुवनेश कुमारी ने बच्चों के मध्य पोस्टर प्रतियोगिता व स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित करवाई जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। बच्चों को औषधीय पौधों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर मनीषा रानी व बच्चों द्वारा विद्यालय में औषधीय पौधे लगाए गए। प्रधानाध्यापिका ने कहा कि औषधीय पौधों का उपयोग किसी बीमारी को दूर करने, बीमारी की रोकथाम या निदान यह भलाई को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है।

पर्यावरण संरक्षण के लिए बच्चों को संदेश दिया स्कूल में पेड़ लगाओ हरियाली का महल बनाओ। कार्यक्रम में अलफैज़, शहजाद, अल्फ़िज़ा, हयात,अदीबा, नमरा, याहयाबिन, राजकुमार, अल शिफा, अनस, युवराज इत्यादि बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रधानाध्यापिका ने कहा की ऑपरेशन सिंदूर आतंकियों को करारा जवाब है, जिन्होंने हमारी मां बहनों का सुहाग उजाड़ा। सेवा के शौर्य को सलाम है पूरी मानवता की सुरक्षा का धर्म युद्ध है। जय हिंद की सेना पर गर्व है। फोटो कांठ 1 प्राथमिक विद्यालय माननगर कांठ में पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता कार्यक्रम में मौजूद स्कूली बच्चे और प्रधानाध्यापिका भुवनेश कुमारी ञञञञञञञञञञञञञञञञञञञञ क्षत्रिय मेधावी बालक- बालिकाओं को किया सम्मानित कांठ। ग्राम शेरपुर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप सिंह की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर क्षत्रिय मेधावी बालक बालिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत कर्नल बी के सिंह ने संबोधन में कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन हमें सेवा ,सुरक्षा, त्याग और बलिदान के लिए प्रेरित करता है। उनकी शौर्य गाथाएं राष्ट्र भावना को जाग्रत करती हैं, और हमें बताती हैं कि संघर्ष ही जीवन है। जीवन ही समर्पण है। समर्पण ही त्याग है और त्याग समाज कल्याण का द्योतक है। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र एवं समाज निर्माण के लिए सद्कार्यों को करना चाहिए। इस अवसर पर मेधावी छात्र व छात्राओं को भी सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंकुश चौहान मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, बलवंत सिंह, देवेंद्र सिंह, महिपाल सिंह, जितेंद्र सिंह ,रघुराज सिंह, सुरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह आडवाणी, शगुन चौहान, आर्यन चौहान, विजया सिंह ,विश्वेता सिंह, दीपांशी, हर्ष , अभिनव गहलोत एवं अंकित आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के संयोजक शिवेंद्र सिंह राजपूत नहीं सभी का आभार व्यक्त किया जबकि कार्यक्रम का संचालन सत्यवान सिंह राजपूत जिला उपाध्यक्ष किमो ने किया। फोटो कांठ , ग्राम शेरपुर में महाराणा प्रताप सिंह जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में समाज के मेधावी बच्चों को सम्मानित करते अतिथिगण।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।