दिव्यांग की ट्रेन से कटकर गई जान
Ghazipur News - खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के औड़िहार वाराणसी रेलमार्ग पर बूढ़ीपुर गांव

खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के औड़िहार वाराणसी रेलमार्ग पर बूढ़ीपुर गांव के पास शनिवार की सुबह नौ बजे डीआरएम स्पेशल वाराणसी से औड़िहार आ रही ट्रेन की चपेट में आने से दिव्यांग की मौत हो गई। रेलवे स्टेशन से मेमो भेजकर स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार गजाधरपुर गांव निवासी 18 वर्षीय राजन पुत्र सूर्यभान कुछ ही दूरी पर रेलवे ट्रैक के पास कचरा इकट्ठा कर जीवन यापन करता था। शनिवार की सुबह भी अपने घर से कुछ ही दूरी पर ट्रैक के पास कचरा इक्कठा करने गया था कि अचानक ट्रेन आ गई।
ट्रेन से टकराकर मौके पर ही मौत हो गई। मृतक तीन भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था। छोटे भाई 17 वर्षीय सांवत, 16 वर्षीय सदानंद और 15 वर्षीय बहन पुष्पांजलि है। घटना के बाद मृतक की मां कुसुम देवी, पिता सूर्यभान सहित सभी लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां कुसुम ने बताया बेटा राजन विकलांग होने के बावजूद परिवार की जिम्मेदारियां संभाल रहा था। घटना की तहरीर मृतक के पिता सूर्यभान ने दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।