Bihar s Development Under Nitish Kumar and Narendra Modi A Transformative Journey नीतीश-मोदी सरकार के नेतृत्व में बिहार का हुआ चौतरफा विकास: मंत्री, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBihar s Development Under Nitish Kumar and Narendra Modi A Transformative Journey

नीतीश-मोदी सरकार के नेतृत्व में बिहार का हुआ चौतरफा विकास: मंत्री

चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के संवाद कार्यक्रम में बोले मंत्री सरावगी।... नगर विधायक कुंदन सिंह, मुख्य पार्षद पिंकी देवी व अन्य। बेगूसराय, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 10 May 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
नीतीश-मोदी सरकार के नेतृत्व में बिहार का हुआ चौतरफा विकास: मंत्री

बेगूसराय, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार का चौतरफा विकास हुआ है। आज का बिहार वह नहीं रहा जहां व्यापारी वर्ग को पलायन करना पड़ता था। उन्होंने बिना किसी राजनीतिक दल का नाम लिए कहा कि पहले अपराध और अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त था। तब व्यापारी अपनी दुकान,मकान ओने-पौने दामों में बेच पलायन करने पर मजबूर थे, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल गई है। उक्त बाते बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह बेगूसराय के प्रभारी मंत्री संजय सरावगी ने कही वे शुक्रवार की शाम शहर के गौशाला रोड स्थित अखंड परम परिसर में चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा सम्मान सह संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

मंत्री ने अपने संबोधन में सरकार की उपलब्धियों और बदलते बिहार की तस्वीर पर विस्तार से बात की। उन्होंने 2005 से पूर्व की सरकार की तुलना वर्तमान सरकार से करते हुए कहा कि 2005 से पहले राज्य का बजट मात्र 23 हजार 700 करोड़ था, जिसमें योजनागत व्यय का हिस्सा केवल दो हजार करोड़ था। आज का बजट 3.17 लाख करोड़ है, जिसमें 70 प्रतिशत राशि योजनाबद्ध विकास के लिए तय की गई है। उन्होंने बताया कि तब राज्य में केवल दो इंजीनियरिंग कॉलेज और छह मेडिकल कॉलेज थे, वहीं अब हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज है और राज्य में 23 मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं। प्रति व्यक्ति आय भी 7 हजार 914 रुपये से बढ़कर 66 हज़ार 820 रुपये हो गई है। मंत्री ने फ्लाईओवर, एक्सप्रेसवे, पुल-पुलियों के निर्माण को विकास की रफ्तार का प्रतीक बताया। उन्होंने भूमि एवं राजस्व विभाग की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पहले जमाबंदी रिजेक्शन की दर 35 से 40 प्रतिशत थी, जो अब घटकर 7-8 प्रतिशत रह गई है। अब बिना संबंधित व्यक्ति को सुने कोई जमाबंदी रिजेक्ट नहीं की जा सकती। सॉफ्टवेयर में भी यह व्यवस्था लागू की गई है जिससे प्रक्रिया पारदर्शी बनी है। सरावगी ने स्पष्ट किया कि केसरी हिंद और गैर मजरूआ खास जमीन सरकारी श्रेणी में आती है, इसलिए इन पर जमाबंदी नहीं की जा सकती। उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति दोहराते हुए कहा कि अब हर अंचल कार्यालय में बदलाव देखा जा सकता है। सभी सीओ प्रतिदिन 12 घंटे काम कर रहे हैं और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई हो रही है। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न व्यापारी संगठनों ने मंत्री को आवेदन सौंपते हुए ट्रैफिक जाम, सुरक्षा, वाहन पार्किंग की कमी, आत्मरक्षा हेतु आर्म्स लाइसेंस की कठिनाई और भूमि विवाद जैसी समस्याओं को रखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकाश टिबरेवाल ने की। इस अवसर पर नगर विधायक कुंदन सिंह, मुख्य पार्षद पिंकी देवी,उपमुख पार्षद अनीता देवी चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव प्रेम मंगोटिया व मुकेश जैन ने भी अपनी बातें रखी।मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता राजेश अग्रवाल, संजय हिसारिया, नवीन नीरज, मुखिया नंदकिशोर तांती, शैलेश महाजन आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।