बाइक की टक्कर से नदी में गिरी महिला, मौत
तारापुर में एक महिला लैलून देवी, जो मेले में खिलौने की दुकान चला रही थी, को अज्ञात बाइक ने टक्कर मार दी। वह पुल पार करते समय गिर गई और गंभीर चोटें आईं। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी...

तारापुर, निज संवाददाता। शनिवार को अज्ञात बाइक के धक्के से गंभीर रूप से जख्मी फतेहपुर गंगनिया की एक महिला लैलून देवी की मौत इलाज के क्रम में अनुमंडल अस्पताल तारापुर में हो गई। मृतका हरपुर थाना क्षेत्र के दुरमट्टा गांव में आयोजित महारूद्र यज्ञ परिसर में लगाये गये मेला में पिछले कुछ दिनों से खिलौना का दुकान अपने बेटा धर्मेंद्र के साथ चला रही थी। अस्पताल में मौजूद मृतका के पुत्र धर्मेंद्र ने बताया कि मां तारापुर बाजार जा रही थी। इसी दौरान पुल पार करते हुए किसी अज्ञात बाइक ने मां को टक्कर मार दिया। जिससे मां नदी में जा गिरी,उसके सिर के पिछले हिस्से में और नाक में गंभीर चोट आई थी।
जानकारी मिलने पर पहुंचा तो मां नदी में बेसुध पड़ी थी। स्थानीय लोगों की मदद से मां को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल तारापुर लाया। जहां इलाज के क्रम में मां की मौत हो गई। घटना की सूचना पर हरपुर पुलिस पदाधिकारी ललित यादव अस्पताल पहुंचकर परिजन से पूछताछ की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।