समितियों के गोदाम, राइस मिल, कोल्ड स्टोरेज निर्माण की गुणवत्ता जांच होगी
सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने सहकारी समितियों के गोदाम, कोल्ड स्टोरेज, और सहकार भवनों की गुणवत्ता जांच का आदेश दिया है। उन्होंने अभियंताओं से 15 दिनों में रिपोर्ट देने को कहा है। राज्य में 438...

सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने सहकारी समितियों में बनाए जा रहे गोदाम, कोल्ड स्टोरेज, राइस मिल और जिलों में बनाए गए सहकार भवन की गुणवत्ता जांच के आदेश दिए हैं। शनिवार को विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने इसकी जांच बिहार राज्य भंडार निगम के अभियंताओं से कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने अभियंताओं की ओर से निर्माण की तकनीकी पक्ष की जांच कराते हुए 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है। उन्होंने कहा कि ये भवन समितियों की संपत्ति हैं, जिनका ठोस और गुणवत्तापूर्ण निर्माण जरूरी है। इन संरचनाओं से समितियों का व्यवसाय संचालन किया जाना है, इसलिए यह आवश्यक है कि इनका निर्माण आवश्यकता तथा मानकों के अनुरूप हो।
वर्तमान में राज्य के 438 प्रखंडों में प्रखंडस्तरीय सब्जी उत्पादक सहयोग समितियां (पीवीसीएस) का गठन किया गया है। प्रत्येक सब्जी उत्पादक सहयोग समिति में दस हजार वर्ग फीट में कोल्ड स्टोरेज, सार्टिंग-ग्रेडिंग प्लेटफार्म आदि का निर्माण किया जा रहा है। पैक्सों में गोदाम बनाए गए हैं। अबतक 39 पीवीसीएस में निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गयी है। इसका निर्माण संबंधित समिति के द्वारा कराया जा रहा है। इसके अलावा प्रमंडल और जिला मुख्यालयों में सहकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।