स्टेशन पर कही नजर नहीं आया जीआरपी या आरपीएफ
सिमरी बख्तियारपुर में भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध को लेकर बिहार सरकार ने अलर्ट जारी किया है। रेलवे स्टेशन और बस स्टॉप पर पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है। स्थानीय पुलिस गश्त कर रही है और होटल संचालकों...

सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। भारत-पाकिस्तान के बीच इस समय चल रहे युद्ध को लेकर बिहार सरकार ने अलर्ट जारी कर रखा है। रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप सहित भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस चौकसी बढ़ा दिया है। ट्रेन नियमित समय से संचालन हो रहा है। लेकिन प्लेटफॉर्म पर रेल पुलिस फिलहाल नजर नहीं आ रहा है। स्थानीय पुलिस सुबह एवं शाम लगातार स्टेशन सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर गस्त कर रही है। सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार एवं पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे है। शहर के होटल का भी जांच पड़ताल किया।
होटल संचालक को स्पष्ट निर्देश दिया कि अगर संदिग्ध व्यक्ति नजर आया तो स्थानीय पुलिस को सूचना दे। हालांकि सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र में शांति है। अभी तक कही से भी किसी भी तरह देश विरोधी गतिविधि पुलिस को नहीं मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।