बीस सूत्री की बैठक में दिये गये कई निर्देश
घोड़ासहन में नवगठित प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली समीक्षा बैठक आयोजित की गई। अध्यक्ष दिनेश कुशवाहा ने योजनाओं को तेजी से लागू करने का निर्देश दिया। पेय जल संकट पर चिंता जताते हुए...

घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि। नवगठित प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति घोड़ासहन की प्रथम समीक्षा बैठक शनिवार को प्रखंड सभागार में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष दिनेश कुशवाहा के द्वारा की गयी। इस क्रम में प्रदेश सरकार के द्वारा प्रखंड क्षेत्र में संचालित योजनाओं को धरातल पर उतारने के कार्य में तेजी लाने का नर्दिेश दिया गया। विभन्नि पंचायतों में नल जल की खराब स्थिति पर चन्तिा व्यक्त करते हुए पेय जल संकट से निपटने की दिशा में ठोस कदम उठाने का नर्दिेश सम्बंधित अधिकारियों को दिया गया। बैठक में स्थानीय विधायक पवन जयसवाल के द्वारा भी प्रखंड क्षेत्र के विकास में हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया गया।
मौके पर उपाध्यक्ष डा.सच्चिदानन्द कुशवाहा, बीडीओ चन्द्रभूषण कुमार, सीओ आनन्द कुमार, बीपीआरओ मनीष कुमार, मनरेगा पीओ नदीम अहमद, बीईओ शत्रुध्न प्रसाद सहित सभी विभागीय पदाधिकायिों के अतिरक्ति ब्रजकिशोर सिंह, शम्भु कुशवाहा, अवधेश गुप्ता, नागमणि सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।