District Administration Initiates Rehabilitation for River Erosion Displaced Families in Bakhwada शिविर में विस्थापित परिवारों के बीच बांटा गया वासगीत का पर्चा , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsDistrict Administration Initiates Rehabilitation for River Erosion Displaced Families in Bakhwada

शिविर में विस्थापित परिवारों के बीच बांटा गया वासगीत का पर्चा

लीड::::::::::बोले बेगूसराय असर::::: पंचायत अंतर्गत एनएच-28 की जमीन पर बसे विस्थापित परिवारों को पुनर्वासित करने की पहल शुरू विस्थापित परिवारों को मिले जमीन और पक्का मकान शीर्षक से विगत 18 जनवरी को छपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 10 May 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
शिविर में विस्थापित परिवारों के बीच बांटा गया वासगीत का पर्चा

बछवाड़ा, निज संवाददाता। कटाव से विस्थापित भूमिहीन परिवारों को पुनर्वासित करने की दिशा में जिला प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है। विगत 18 जनवरी को आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान में बोले बेगूसराय अभियान के तहत विस्थापित परिवारों को मिले जमीन और पक्का मकान शीर्षक से छपी खबर का जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए शनिवार को कंकौल में विशेष शिविर लगाकर जिले के विभिन्न प्रखंडों के कुल 600 से अधिक कटाव से विस्थापित परिवारों के बीच बासगीत व बंदोबस्ती का पर्चा वितरित किया। शिविर में अभियान बसेरा- 2 के तहत लाभुकों के बीच बासगीत पर्चा का वितरण बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री तथा बेगूसराय जिले के प्रभारी मंत्री संजय सरावगी के हाथों शुरू कराया गया।

लाभुकों में सर्वाधिक बछवाड़ा प्रखंड के कुल 116 कटाव से विस्थापित परिवार शामिल हैं। बासगीत का पर्चा प्राप्त करने वाले रानी- तीन पंचायत के लाभुकों में उमेश पासवान, कैलाश पासवान, टुनटुन पासवान, सीमा कुमारी, संजना देवी, फुलवंती देवी, गुड़िया कुमारी, चांदनी कुमारी आदि ने बताया कि उनके पूर्वज वर्ष 1972 में ही गंगा के कटाव के कारण दरगहपुर के महमदपुर फत्ता दियारे से विस्थापित होकर रानी-3 पंचायत अंतर्गत एनएच-28 के किनारे सड़क की जमीन पर बसे थे। शुरू में यहां विस्थापित परिवारों की संख्या 56 थी। वर्तमान में यहां इन परिवारों की संख्या बढ़कर 125 से अधिक हो चुकी है। कटाव से विस्थापित परिवारों ने बताया कि 2 साल पूर्व यहां सरकारी तौर पर वास स्थल क्रय योजना के तहत कुल 35 परिवारों को 60-60 हजार रुपए दिए जाने के बाद स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों की मदद से जमीन खरीद कर आवास की व्यवस्था की गई थी। बचे परिवार पुनर्वास की बाट जोह रहे थे। दूसरी तरफ रानी- एक पंचायत में रेलवे की जमीन पर झुग्गी-झोपड़ी बनाकर दर्जनों कटाव से विस्थापित परिवार पिछले कई वर्षों से गुजर बसर करते आ रहे थे। लाभुकों ने बताया कि वास की अपनी जमीन नहीं रहने के कारण अब तक वह आवास योजना के लाभ से भी वंचित थे। अब बसने के लिए सरकार की ओर से जमीन की व्यवस्था कर दिए जाने से उन्हें पीएम आवास योजना के तहत पक्का मकान बनने का रास्ता साफ हो गया है। स्थानीय मुखिया गीता देवी व पंचायत समिति सदस्य सिकंदर कुमार ने बताया कि कटाव से विस्थापित इन भूमिहीन परिवारों के दुख- दर्द की खबर विगत 18 जनवरी को हिन्दुस्तान अखबार में पढ़ने के बाद पंचायत समिति की बैठक में उन्होंने भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। जिला प्रशासन की ओर से अभियान बसेरा- 2 के अंतर्गत कटाव से विस्थापित भूमिहीन परिवारों को पुनर्वासित किए जाने की पहल से लाभुकों ने प्रसन्नता प्रकट की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।