India Issues High Alert Amidst Pakistan Drone and Missile Threats पंजाब व जम्मू जाने वाली ट्रेनों में यात्री घटे, एक महीने बाद ही मिल रहा रिज़र्वेशन, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsIndia Issues High Alert Amidst Pakistan Drone and Missile Threats

पंजाब व जम्मू जाने वाली ट्रेनों में यात्री घटे, एक महीने बाद ही मिल रहा रिज़र्वेशन

फोटो नंबर-03, बरौनी जंक्शन पर परिजन व सामान के साथ ट्रेन का इंतजार करते रेलयात्री।

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 10 May 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on
पंजाब व जम्मू जाने वाली ट्रेनों में यात्री घटे, एक महीने बाद ही मिल रहा रिज़र्वेशन

बरौनी,निज संवाददाता। पाकिस्तान की ओर से सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन व मिसाइल हमलों की कोशिशों के बाद भारत ने राजस्थान, पंजाब, जम्मू व गुजरात जैसे सीमाई राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया है। भारत पाकिस्तान के बीच हवाई हमले के माहौल को देखते हुए पंजाब व जम्मू जाने वाली ट्रेनों में आरक्षण कम हो गए हैं। यात्रियों की संख्या दिन प्रतिदिन घट रही है। फिलवक्त दो महीने बाद मिलने वाली कंफर्म टिकट अब एक महीने बाद ही मिल रही है। बरौनी जंक्शन से अमरनाथ एक्सप्रेस, मौर्यध्वज एक्सप्रेस,आम्रपाली,गरीबरथ के अलावा श्री माता वैष्णोदेवी स्पेशल ट्रेन जम्मू जाती है। इन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट में कमी आई है।

अगले महीने वाली ट्रेनों में कंफर्म सीटें मिल रही हैं। आरक्षण के पर्यवेक्षकों ने बताया कि जून महीने में जम्मू जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 180 से 200 के बीच में रहती थी। लेकिन इस समय जम्मू की ट्रेनों में 27 जून से सीटें मिल रही हैं। जानकारी के मुताबिक जालंधर तक ट्रेनों में भीड़ है। लेकिन उसके आगे ट्रेनें खाली चल रही हैं। हालांकि पंजाब जाने वाले यात्रियों की संख्या में भी कमी आई है। ज्यादा लोग वैसे भी है,जिन्हें पंजाब व जम्मू में कोई बहुत जरूरी कार्य नहीं है। वे अपना कंफर्म टिकट कैंसिल भी करा रहे हैं। लेकिन टिकट कैंसिल कराने का अभी एक्का दुक्का छोड़ कर कोई ज्यादा रेसियों नहीं दिख रहा है। भारत-पाक के तनाव के बाद पंजाब व जम्मू जाने में ज्यादातर बेहद ज़रूरत कार्य को लेकर ही जाने वाले लोग शामिल है। युद्ध जैसी स्थिति को देख पंजाब व जम्मू से ज्यादातर लोग घर लौट रहे है। सबसे ज्यादा मायूसी गर्मी छुट्टी में पंजाब व जम्मू घूमने जाने वाले लोगों के समक्ष बनी है। जो दो महीने पहले अपना ओपनिंग टिकट कराया था। ऐसी सूरत में वे अपनी टिकट कैंसिल कराए। फिर तनाव के कम होने का इंतजार कर घूमने जाए। इसको लेकर उनके समक्ष उहापोह की स्थिति बनी है।टूर एजेंसी की मानें तो जम्मू-कश्मीर जाने का यही बेहतर सीजन होता था। मां वैष्णो देवी का अधिकतर लोगों ने पहले से बुकिंग करा रखी थी। लेकिन युद्ध की स्थिति को देखते हुए लोगों ने अपने टूर कैंसिल करा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।