विद्यालय का हैंडपंप खराब, पेयजल की समस्या
Gangapar News - उरुवा। विकास खंड क्षेत्र उरुवा के कठौली गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में पेयजल संकट गहराता

विकास खंड क्षेत्र उरुवा के कठौली गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। विद्यालय में लगा एकमात्र हैंडपंप पिछले तीन माह से खराब होने के कारण बच्चों को पीने के पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। बतादें कि उक्त विद्यालय में करीब सौ से अधिक छात्र-छात्राऐं पढ़ते हैं, लेकिन पेयजल की सुविधा न होने से बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों और अभिभावकों का कहना है कि हैंडपंप के खराब होने की सूचना कई बार ग्राम प्रधान सहित विभागीय अधिकारियों को दी गई,लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते विद्यालय में पीने के पानी की व्यवस्था बिगड़ गई है। बच्चों को पाइन के लिए या तो घर से पानी लाना पड़ता है या आस-पास के घरों में जाकर पानी मांग कर पीना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।