समस्याओं को लेकर ओबीसी रेलवे इम्प्लाइज एसोसिएशन ने की जीएम से वार्ता
ईस्ट सेंट्रल रेलवे ओबीसी रेलवे इम्प्लाइज एसोसिएशन के महासचिव सुबोध पोद्दार ने गढ़हरा में बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की। महाप्रबंधक ने सभी मुद्दों के समाधान का आश्वासन दिया। बैठक में कई...

गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। ईस्ट सेंट्रल रेलवे ओबीसी रेलवे इम्प्लाइज एसोसिएशन के महासचिव सुबोध पोद्दार ने शनिवार को गढ़हरा में आयोजित बैठक में विभिन्न समस्याओं को रखा। उन्होंने बताया कि पूर्व मध्य रेल हाजीपुर महाप्रबंधक कार्यालय में केन्द्रीय जोनल एग्जीक्यूटिव कमिटी,ओबीसी रेलवे इम्प्लाइज एसोसिएशन की अनौपचारिक बैठक शुक्रवार को हुई। एसोसिएशन के महासचिव सुबोध पोद्दार ने कहा कि मान्यता प्राप्त पूर्व मध्य रेल ओबीसी रेल कर्मचारियों के ज्वलंत समस्याओं पर जीएम से वार्ता हुई।बैठक में सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष अधिकारियों ने भाग लिया।इसका नेतृत्व महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेल हाजीपुर ने किया। संचालन महाप्रबंधक (कार्मिक) बीके सिंह साथ ही डिप्टी सीपीओ अजित कुमार ने मिलकर किया।
जिसमें दानापुर मंडल से राजीव रंजन, मनोज कुमार, रतन कुमार यादव, चंद्रशेखर कान्ति, वीरेंद्र कुमार, दानापुर मंडल से रविंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, सोनपुर मंडल से विमल कुमार, भुनेश्वर प्रसाद , निखिलेश रंजन, गोविंद कुमार जयसवाल, हाजीपुर से मंटू कुमार, धनबाद मंडल से महेंद्र कुमार, रामजी चौधरी ,कुमार गौरव,प्रमोद कुमार सिंह, एवं समस्तीपुर मंडल से शैलेन्द्र कुमार, महेश कुमार ने प्रतिभागिता दर्ज की।इसका नेतृत्व महासचिव सुबोध पोद्वार एवं केंद्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने किया।केंद्रीय महामंत्री सुबोध पोद्दार एवं केंद्रीय अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने अपने अभिभाषण में ईस्ट सेंट्रल रेल हाजीपुर के उन्नति में बहुसंख्यक ओबीसी कर्मचारियों के योगदान की ओर महाप्रबंधक का ध्यान केंद्रित कराया। उनके सारे समस्याओं का निराकरण करने का अनुरोध किया। रनिंग कर्मचारियों के ज्वलंत समस्याओं जैसे कॉल, लीव ,एरियर ,समय से पद्दोनति, ट्राली बैग एलाउंस, 2400 ग्रेड पे में अपग्रेडेशन ,वरीय सहायक लोको पायलट की सेफ्टी एलाउंस , इंजीनियरिंग विभाग में एलडीईसी की बाहली, एआरडी,सेड, दैन मैनेजर, हैंड ब्रेक लगाने के आदेश की समीक्षा एवं अन्य समस्याओं को रखा। इस बैठक में ऑल इंडिया ओबीसी के पदाधिकारियों से सम्बंधित रेलवे बोर्ड की स्थानांतरण नीति के मामले पर विशेष रूप से चर्चा की गई। धनबाद मंडल के अधिकारियों द्वारा पूर्व मध्य रेल के अखिल भारतीय ओबीसी की जोनल बॉडी के चुनाव के तुरंत बाद केंद्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार के स्थानांतरण गोमो से गझंडी स्टेशन किये जाने करने पर महाप्रबंधक द्वारा अविलम्ब धनबाद के समीप पदस्थापना के लिए वचन दिया गया ।महाप्रबंधक (कार्मिक) विपिन कुमार सिंह उन्हें गोमो या धनबाद के नजदीक पोस्टिंग करने का आश्वाशन दिया। महाप्रबंधक ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने सभी मुद्दों का निराकरण ससमय करने का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।