फार्मासिस्टों को पांच लाख का दुघर्टना बीमा का तोहफा
Lucknow News - डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के नियमित सदस्यों को बीमा का लाभ एसोसिएशन की पहल पर फार्मासिस्टों

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की लखनऊ शाखा के नियमित सदस्यों का अब पांच लाख रुपए का दुघर्टना बीमा होगा। एसोसिएशन की तरफ से यह बीमा कराया गया है। यह सुविधा एसोसिएशन की लखनऊ शाखा के सदस्यों पर ही लागू होगी। यह जानकारी एसोसिएशन के जिलामंत्री कपिल वर्मा ने दी। वह शनिवार को बलरामपुर अस्पताल के प्रेक्षागृह में एसोसिएशन के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। जिलामंत्री कपिल वर्मा ने कहा कि अभी तक फार्मासिस्ट का कोई दुघर्टना बीमा नहीं था। जबकि फार्मासिस्ट दूर-दराज के इलाकों में जाकर ड्यूटी कर रहे हैं। खुद की जान जोखिम में डालकर मरीजों की जान बचा रहे हैं।
ऐसे में फार्मासिस्टों को आर्थिक सुरक्षा मुहैया कराने के लिए यह सुविधा शुरू की गई है। उन्होंने दावा किया है कि प्रदेश का पहला जिला संगठन है जिसने अपने नियमित सदस्यों को दुघर्टना बीमा कराया है। जिलाध्यक्ष अरुण अवस्थी ने कहा कि एसोसिएशन प्रत्येक सदस्य के लिए हर वक्त खड़ी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की तबादला नीति सही है। लेकिन तबादले के नाम पर किसी भी फार्मासिस्ट का शोषण नहीं होने दिया जाएगा। चिकित्सा महासंघ के प्रधान महासचिव अशोक कुमार ने कहाकि नर्सिंग, फार्मासिस्ट व दूसरे पैरामेडिकल स्टाफ का समयबद्ध प्रमोशन किया जाए। इसके लिए महानिदेशक से वार्ता भी हो चुकी है। उन्होंने पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग की। इस मौके पर राजकीय ऑप्टोमेट्रिस्ट एसोसिएशन के सर्वेश पाटिल, प्रदेश महामंत्री लैब टेक्नीशियन कमल श्रीवास्तव, प्रवक्ता सुनील कुमार, फार्मेसी काउंसिल के पूर्व चेयरमैन सुनील यादव, केके सचान, रजत यादव समेत बड़ी संख्या में फार्मासिस्ट मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।