Tragic Drowning of Teacher in Ganga While Bathing During Family Ceremony स्नान के दौरान दरभंगा जिले में पदस्थापित शिक्षक की डूबकर मौत, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsTragic Drowning of Teacher in Ganga While Bathing During Family Ceremony

स्नान के दौरान दरभंगा जिले में पदस्थापित शिक्षक की डूबकर मौत

लीड:स्नान के दौरान दरभंगा जिले में पदस्थापित शिक्षक की डूबकर मौतस्नान के दौरान दरभंगा जिले में पदस्थापित शिक्षक की डूबकर मौतस्नान के दौरान दरभंगा जिले

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSun, 11 May 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
स्नान के दौरान दरभंगा जिले में पदस्थापित शिक्षक की डूबकर मौत

परबत्ता । एक प्रतिनिधि प्रखंड के गंगा घाट अगुवानी में स्नान के दौरान डूबने से हाईस्कूल में पदस्थापित एक शिक्षक की शनिवार को मौत हो गई। जबकि दो अन्य व्यक्तियों को स्थानीय ग्रामीणों ने बचा लिया। मृत हाईस्कूल के शिक्षक स्थानीय चकप्रयाग गांव निवासी रामानंद चौधरी के 34 वर्षीय पुत्र मिहिर कुमार चौधरी बताया जा रहा है। वह दरभंगा जिले के एक हाईस्कूल में कार्य था। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच दिन पहले मिहिर कुमार चौधरी पूरे परिवार के साथ दरभंगा से अपने पैतृक गांव चकप्रयाग जनेऊ कार्यक्रम में शरीक होने आए हुए थे। तीन दिन पूर्व जनऊ कार्यक्रम संपन्न हो गया था क शनिवार की सुबह अपने अन्य परिवार के लोगों के साथ गंगा स्नान करने अगुवानी गए हुए थे।

गंगा स्नान के दौरान तीन व्यक्ति डूबने लगे। डूबने की शोर सुन आसपास के लोग जमा हो गए तथा स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से तुरंत दो लोगों को नदी बाहर निकाल लिया गया, लेकिन मिहिर कुमार चौधरी को नदी से बाहर निकालने में थोड़ी देर हो गई। आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने बेहोशी की हालत में उन्हें इलाज के लिए सीएससी परबत्ता ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। अस्पताल में जांचोपरांत डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिवार के लोग जैसे ही सीएससी पहुंचे शव देखते ही कोहराम मच गया। परिजनों के क्रंदन से अस्पताल परिसर गमगीन हो गया। देखते ही देखते ही सीएचसी परिसर का वातावरण गमगीन हो गया। इधर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया बाद शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। फोटो : 14 कैप्शन: परबत्ता सीएचसी में शिक्षक की मौत के बाद जुटी लोगों की भीड़। बॉक्स: जनेऊ कार्यक्रम में भाग लेना शिक्षक मिहिर को पड़ा महंगा परबत्ता, एक प्रतिनिधि प्रखंड के लगार पंचायत स्थित चकप्रयाग गांव हाई स्कूल के शिक्षक मिहिर कुमार चौधरी को चचेरे भाई के जनऊ कार्यक्रम शरीख होना बहुत महंगा पड़ गया। शिक्षक मिहिर के मौत की खबर मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिवार के लोग स्वप्न में भी नहीं सोचा था कि कार्यक्रम में शरीक होने की इतनी बड़ी सजा मिल जाएगी। इधर दरभंगा के चर्चित अधिवक्ता सह मृतक के पिता रामानंद कुमार चौधरी को इकलौते पुत्र की मौत की खबर मिलते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्हें क्या पता था की पुत्र के पैतृक गांव जाने की इतनी बड़ी सजा मिल जाएगी? मृत शिक्षक को छोटे - छोटे एक पुत्र व एक पुत्री है। बताया जाता है कि शिक्षक मिहिर कुमार चौधरी पांच दिन पहले अपने चचेरा भाई के जनऊ कार्यक्रम में शरीक होने गत शनिवार की सुबह गंगा घाट अगवानी में स्नान के दौरान डूबने से शिक्षक मिहिर की मौत हो गई। नानी घर दरभंगा ही है तथा उसके पिता रामानंद कुमार चौधरी सेवानिवृत्त शिक्षक सह दरभंगा में अधिवक्ता के तौर पर काम कर रहे हैं। पिता के दरभंगा में रहने के कारण अधिकांश उनके परिवार का सदस्य का रहना सहना वही होता है। संयोगवशा दरभंगा में ही मिहिर एक हाईस्कूल में कार्यरत थे। बॉक्स: रोहियार घाट पर बागमती नदी में नहाने के दौरान एक बालक लापता घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल स्थानीय गोताखोरों की टीम द्वारा लापता की जा हरही खोजबीन चौथम। एक प्रतिनिधि जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत रोहियार पंचायत स्थित बागमती नदी के रोहियार घाट पर शनिवार को नहाने के दौरान एक बालक लापता हो गया। घटना के बाद लापता के परिजनों के बीच कोहराम मच गया। लापता बालक की पहचान रोहियार पंचायत के वार्ड नंबर 12 अंतर्गत रोहियार गांव निवासी उमेश साह के 10 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। शनिवार की शाम तक एसडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी। समाचार लिखे जाने तक लापता बालक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। हालांकि स्थानीय गोताखोरों की टीम द्वारा लापता की खोजबीन की जा रही है। इधर घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बालक रोहियार घाट पर नहाने के लिए गया हुआ था। अचानक ज्यादा गड्ढे पानी में चल जाने के कारण बालक नदी में लापता हो गया। इधर घटना की पुष्टि करते हुए चौथम सीओ रविराज ने बताया कि रोहियार घाट पर नहाने के दौरान एक बालक डूबकर लापता होने की सूचना मिली है। मामले की जानकारी एसडीआरएफ टीम को दिया गया है।लापता बालक का खोजबीन एसडीआरएफ की टीम द्वारा कराया जाएगा। फोटो: 12 कैप्शन: चौथम: घटना के बाद रोते बिलखते लापता बालक के परिजन। परबत्ता: गोदाम में लगी आग हजारों का राशन राख परबत्ता, एक प्रतिनिधि प्रखंड के सियादतपुर-अगुवानी पंचायत स्थित डुमरिया बुजुर्ग गांव स्थित जानवितरण प्रणाली दुकानदार के गोदाम में लगी आग लगने से गोदाम में रखे हजारों मूल्य का अनाज जलकर राख हो गया। पीड़ित जनवितरण दुकानदार डुमरिया बुजुर्ग गंाव निवासी भवनंदन मिश्र बताया जा रहा है। इधर पीड़ित दुकानदार भवनंदन मिश्र ने बताया की वे प्रतिदिनों की भांति शुक्रवार की शाम खाना पीना खाकर सोए हुवे थे। इसी बीच गोदाम से निकल रही धुएं की गंध लगी। आंख खुलते ही गोदाम में लगी आग देख वे हल्ला गुल्ला शुरू किया। स्थानीय ग्रामीण व दमकलकर्मी के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तबतक गोदाम में रखे राशन जलकर ़राख हो चुका था। पीड़ित द्वारा घटना की सूचना विभाग के अधिकारी व पुलिस को दिया गया। इधर सीओ मोना गुप्ता ने बताया कि घटना की सूचना मिली हैं जांच रिपोर्ट के लिए राजस्वकर्मी को निर्देश दिया गया है। आरपीएफ ने अलग-अलग रेलवे एक्ट में नौ लोगों को पकड़ा खगड़िया। निज प्रतिनिधि रेलवे सुरक्षा बल ने हाल ही में खगड़िया रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाकर अलग-अलग रेलवे एक्ट में नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने शनिवार को बताया कि अनधिकृत यात्रा और खाद्य पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिसमें नौ व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और उन्हें जमानत पर छोड़ा गया। वहीं 14 वर्षीय बच्ची को अकेले देखकर सुरक्षित पोस्ट पर रखा गया। जहां से चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना दी गई। साथ ही एक व्यक्ति जो ट्रेन में बेहोश हो गया था, उसे अस्पताल में भर्ती करवाया और उसके परिवार को सूचित किया गया। रामधुनी महायज्ञ के आयोजन से भक्तिमय हुआ माहौल महेशखूट। एक प्रतिनिधि पकरैल पंचायत के विन्दटोली में आयोजित तीन दिवसीय रामध्वुनी महायज्ञ के अंतिम दिन शनिवार को श्रद्धालुओं ने हवन कर देश में शान्ति की कांमना की। वही आयोजन से आसपास का माहौल भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने हवन कुंड की परिक्रमा कर शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उल्लेखनीय है की तीन दिवसीय राम धुनि महायज्ञ में बंगाल सहित कई जिला के मंडली ने भाग लेकर अपना कलाकारी से दशकों को मंत्रमुग्ध कर रहे है।जय श्री राम, के जयकारों से पूरा माहौल गुंजायमान से भक्तिमय हो गया है। तीन दिवसीय महायज्ञ शनिवार की शाम को कलश विसर्जन के साथ ही समापन हो गया। महायज्ञ में साफ सफाई के लिए स्वच्छता कर्मी को तैनात किया गया है। भव्य व आकर्षक मंडप की सजावट लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। इस महायज्ञ में पकरैल पंचायत सहित आस पास के गांव के भी श्रद्धालुओं भाग लेकर पुजा अर्चना कर रहे हैं। मौके पर तुरन्ती सिंह,छठु सिंह,भुमि सिंह, पृथ्वीचन्द्र दास, श्यामनंदन सिंह,इंदल कुमार बिन्द, राम सकल शर्मा, रणवीर कुमार,सुबोध दास,उमेश सिंह, सकलदेव शर्मा, लालबहादुर शर्मा, बिंदेश्वरी शर्मा,बबलू शर्मा आदि मौजूद थे। टोटो पलटने से उस पर सवार दो यात्री घायल बेलदौर, एक संवाददाता टोटो पलटने से उस पर सवार दो यात्री गंभीर रूप से शनिवार को घायल हो गए। घायलावस्था में दोनों का इलाज स्थानीय पीएचसी में कर एक को छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक वृद्ध को प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना शुक्रवार की देर शाम बेलदौर निवासी बुलेट साह के घर के समीप की बताई जा रही है। घायल की पहचान डुमरी पंचायत के रोहियामा गांव निवासी 76 वर्षीय वृद्ध ब्रह्मदेव चौधरी एवं नगर पंचायत के सड़कपुर गांव निवासी श्यामदेव शर्मा के 40 वर्षीया पत्नी ललिता देवी के रूप में की गई है। टोटो पर सवार 75 वर्षीय रोहियामा गांव निवासी महावीर चौधरी इस घटना में बाल बाल बच गए। मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त टोटो यात्री को लेकर रोहियामा गांव की ओर जा रही थी, इसी क्रम में घटनास्थल पर सामने से आ रही एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में वह पलट गई। आरपीएफ ने अलग-अलग रेलवे एक्ट में नौ लोगों को पकड़ा खगड़िया। निज प्रतिनिधि रेलवे सुरक्षा बल ने हाल ही में खगड़िया रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाकर अलग-अलग रेलवे एक्ट में नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने शनिवार को बताया कि अनधिकृत यात्रा और खाद्य पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिसमें नौ व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और उन्हें जमानत पर छोड़ा गया। वहीं 14 वर्षीय बच्ची को अकेले देखकर सुरक्षित पोस्ट पर रखा गया। जहां से चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना दी गई। साथ ही एक व्यक्ति जो ट्रेन में बेहोश हो गया था, उसे अस्पताल में भर्ती करवाया और उसके परिवार को सूचित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।