विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन .
केनगर प्रखंड के गणेशपुर पंचायत के पोखरिया टोला में डॉ. भीमराव अम्बेदकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का...

केनगर। केनगर प्रखंड के गणेशपुर पंचायत के स्थित पोखरिया टोला में डॉ. भीमराव अम्बेदकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसका नेतृत्व सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी नाथूराम एवं स्वास्थ्य समन्वयक अंजनी मश्रिा ने संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर एएनएम कविता कुमारी, सविता कुमारी,अर्चना भारती, रिंकी कुमारी,आशा यमुना मरांडी, सेविका सरिता कुमारी आदि मौजूद थे। स्वास्थ्य समन्वयक ने इस दौरान स्वास्थ्य से जुड़ी कई जानकारी दी। स्वास्थ्य शिविर में लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने आदि बन्दिुओं पर वस्तिार से चर्चा की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।