Khagaria District Celebrates 44th Foundation Day with Grand Events and Honors खगड़िया जिला स्थापना दिवस पर कार्यक्रम की धूम, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsKhagaria District Celebrates 44th Foundation Day with Grand Events and Honors

खगड़िया जिला स्थापना दिवस पर कार्यक्रम की धूम

ोज चार की लीड:खगड़िया जिला स्थापना दिवस पर कार्यक्रम की धूमखगड़िया जिला स्थापना दिवस पर कार्यक्रम की धूमखगड़िया जिला स्थापना दिवस पर कार्यक्रम की धूम

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSun, 11 May 2025 03:31 AM
share Share
Follow Us on
खगड़िया जिला स्थापना दिवस पर कार्यक्रम की धूम

खगड़िया । नगर संवाददाता खगड़िया जिला क ा स्थापना दिवस शनिवार को जिले में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मुख्य कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया। इस दौरान मुंगेर जिले से खगड़िया जिला के पृथक होने समेत अन्य बिन्दुओं पर एक डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से जानकारी दी गई। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्यों की भी जानकारी जनप्रतिनिधियों को दी गई। समाहरणालय के परिसर में विकास गैलरी निरीक्षण समारोह का आयोजन हुआ। इसके सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में मैट्रिक व इंटर के जिला टॉपर, खेल, योग और कंप्यूटर क्षेत्र में जिला का नाम रोशन करने वाले प्रतिभाशालियों को सम्मानित किया गया।

मौके पर जिप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव, सदर विधायक छत्रपति यादव, डीडीसी अभिषेक पलासिया ने संयुक्त रूप से चयनित प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान वक्ताओं ने खगड़िया के विकास और इसके गौरवशाली इतिहास पर चर्चा किए। मौके पर एडीएम लोक शिकायत विमल कुमार सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल, बसपा जिलाध्यक्ष पिं्रस कुमार, ओएसडी तेजनारायण सिंह समेत अन्य अधिकारी आदि मौजूद थे। वहीं अग्निशमन विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में मॉकड्रिल का भी आयोजन किया गया। फोटो: 11 कैप्सन: समाहरणालय में डॉक्यूमेट्री के माध्यम से जानकारी प्राप्त करते अधिकारी व जनप्रतिनिधि। फोटो: 20 कैप्सन: कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संबोधित करती जिप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव। बॉक्स: खगड़िया जिला का है गौरवशाली इतिहास: कृष्णा खगड़िया। जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने कहा कि खगड़िया जिला के स्थापना के बाद अपने पिछड़ेपन का अतीत के इतिहास के साथ वर्तमान विकास की रोज नई गाथा लिख रहा है। उन्होंने कहा कि जिसे अकबर के शासन काल का दीवान टोडरमल ने खगड़ा का नाम दिया था। वहां आज मॉडल सदर अस्पताल, नर्सिंग कॉलेज, इंजीनियरिंग महाविद्यालय खगड़िया मेडिकल कॉलेज अस्पताल, कई आई टी आई कॉलेज, पुल, रेल ओवरब्रिज, मिनी स्टेडियम, इनडोर स्टेडियम,सुन्दर सड़क का निर्माण कार्य हुआ। अपने सुनहरा भविष्य के लिए मार्ग प्रशस्त कर रहा है। तत्कालीन विधायक और पूर्व सांसद स्मृति शेष रामशरण यादव को खगड़िया जिला बनाने से लेकर केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय खगड़िया लाने का गौरव प्राप्त है। वहीं रणवीर यादव और पूनम देवी यादव के विधायक कार्यकाल ने भी अपने कार्यकाल के दौरान समुचित विकास किया और जिले के विकास की ओर अग्रसर करने में अपनी अहम भुमिका निभाई है। हालांकि अभी भी विकास की असीम संभावनाएं हैं। हमें इन सपनों को पूरा करना है। ::::जरूरी::: उद्योग विभाग में खगड़िया जिला के स्थापना दिवस पर काटा केक खगड़िया, नगर संवाददाता। खगड़िया जिले के 44 वें स्थापना दिवस के मौके पर उद्योग विभाग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिले के स्थापना दिवस के मौके पर केक काटकर जश्न मनाया गया। उद्योग महाप्रबंधक परिधि विदिशा ने केक काटकर जिले के स्थापना दिवस की बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि खगड़िया लगातार विकास का कर रहा है। विभिन्न विभागों द्वारा लगातार विकास योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूररतमंदों को दे रही है। वहीं उन्होंने कहा कि लघु उद्यमी योजना के तहत उद्योग विभाग भी लाभार्थियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें योजनाओं से लाभ लेने एवं इससे होने वाले फायदे से अवगत करा रहे हैं। इसके अलावा पीएम विश्वकर्मा, पीएमईजीईपी, पीएमएफएमई आदि योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। मोके पर महाप्रबंधक श्रीमती परिधि विदिशा, विश्वनाथ झा, गौतम कुमार, ढोढाय पासवान, गुलाब कुमार, बिपिन कुमार, सन्नी, रंजू देवी, चंदन देवी इत्यादि सैकड़ो मौजूद रहे। फोटो: 36 कैप्सन: उद्योग भवन में जिला स्थापना दिवस के मौके पर केक काटती उद्योग महाप्रबंधक परिधि विदिशा। स्थापना दिवस: कबड्डी संघ व यूथ क्लब ने 44 गुब्बारे का गुच्छ उड़ाया खगड़िया, नगर संवाददाता खगड़िया जिला के 44वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कबड्डी संघ एवं यूथ क्लब द्वारा 44 गुब्बारों से बंधा बधाई संदेश आसमान में उड़ाकर जिलेवासियों को बधाई दी। इस दौरान यूथ क्लब के अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार सिंह, सचिव मनीष कुमार सिंह, खगड़िया जिला कबड्डी संघ की सचिव और जिला परिषद सदस्य प्रियदर्शना सिंह, जिला कबड्डी संघ और संकल्पशिला वेलफेयर फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष आर्किटेक्ट शुभम कुमार, व्यवसायी बजरंग बजाज, बनवारी लाल भीमसारिया, शतरंज संघ के जिलाध्यक्ष रंजीतकांत वर्मा, धर्मेंद्र शास्त्री, रवि राजपूत, गोविंद कुमार आदि ने उपस्थित थे। स्थापना दिवस के मौके पर स्कूलों में हुए कार्यक्रम आयोजित माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल में उत्साहपूर्वक मनाया गया स्थापना दिवस छात्रों ने कई कार्यक्रमों का इस अवसर पर किया प्रस्तुत खगड़िया, नगर संवाददाता। जिले के स्थापना दिवस के मौके पर निजी स्कूलों में भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस दौरान माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल, खगड़िया में 44वां स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। प्राचार्या रीतू श्रीवास्तव ने उद्घाटन भाषण दिया। वहीं कक्षा 7 की छात्रा ने भक्ति भावना से सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। वहीं कक्षा 6 और 7 के छात्रों ने एक मोहक पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति दी। इन सभी प्रस्तुतियों का निर्देशन एमएलजेडएस के शिक्षकों द्वारा आरएम शरीक खान के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एमएलसी अनामिका सिंह पटेल ने भी जिले के गौरवशाली इतिहास की जानकारी उपस्थित लोगों को दी। वहीं बिहार के इतिहास में खगड़िया की उपस्थिति और महत्व पर जानकारी दी। इन आयोजनों ने विद्यालय में एक जीवंत और एकजुट वातावरण का निर्माण किया, जिससे छात्रों में अपने संस्थान के प्रति गर्व और सम्मान की भावना उत्पन्न हुई। स्थापना दिवस समारोह ने यह संदेश दिया कि शिक्षा केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित नहीं है, बल्कि छात्रों के सर्वांगीण विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। मौके पर एडमिन हेड सुजीत, साक्षी, आईटी विभाग प्रभात, स्पोर्ट्स टीचर मिलन, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव संतोष समेत अन्य शिक्षक आदि मौजूद थे। फोटो: 29 कैप्सन: कार्यक्रम में उपस्थित छात्र व एमएलसी अनामिका सिंह। खगड़िया जिला का 44वां स्थापना दिवस पर निकली गई प्रभात फेरी खगड़िया। एक प्रतििनिधि खगड़िया के स्थापना दिवस पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोंडीहा के द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई।खगड़िया जिला 10 मई 1981 को अर्थात आज ही के दिन मुंगेर से अलग होकर स्वयं जिला के रूप मे अस्तित्व मे आया था। इसी दिन से खगड़िया जिला का नाम भी इतिहास के पन्नों में दर्ज है। क्योंकि 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में स्वतंत्रता सेनानी शहीद प्रभु नारायण जी तथा मानसी के वीर धन्ना और माधव का योगदान इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया। सात प्रमुख नदियाँ से सजा खगड़िया अधिकांश समय प्राकृतिक आपदा से संघर्ष करने के बावजूद, मेहनती खगड़िया वासी के दम पर मक्का और दूध के उत्पादन में न सिर्फ जिला ही बलकी पूरे देश का मान बढ़ाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।