संतोष चैरिटेबल ट्रस्ट ने खगड़िया जिला के 44वें स्थापना दिवस पर बांटी पाठ्य सामग्री
संतोष चैरिटेबल ट्रस्ट ने खगड़िया जिला के 44वें स्थापना दिवस पर बांटी पाठ्य सामग्रीसंतोष चैरिटेबल ट्रस्ट ने खगड़िया जिला के 44वें स्थापना दिवस पर बांटी प

खगड़िया। एक प्रतिनिधि खगड़िया जिला के फरक से फलक तक के सफर में खुद को भी शरीक होना भाग्यशाली मानता हूं। उक्त बातें मुख्य अतिथि मानसी बीडीओ राजीव कुमार ने संतोष चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित जिला स्थापना दिवस पर शनिवार को कहीं। बलहा के वार्ड क्रमांक 15 में स्थित अनुसूचित जाति सामुदायिक भवन में सेकडों बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री कॉपी, पेंसिल,कलम आदि वितरित कर खगड़िया जिला का 44 वां स्थापना दिवस मनाया गया।अपने अध्यक्षीय संबोधन में ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि 2022 को पहली बार प्रशासनिक स्तर पर खगड़िया जिला स्थापना दिवस मनाया गया था। मेरे द्वारा पत्राचार पर तत्कालीन जिलाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष ने संज्ञान लेते हुए स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया था।विशिष्ट
अतिथि आवास सहायक राजू कुमार ने कहा कि बलहा में इस कार्यक्रम के लिए संतोष ट्रस्ट को साधुवाद देता हूँ। ।मुखिया राजेश भारती ने आगत अतिथियों का स्वागत सम्मान किया।मंच संचालन स्थानीय वार्ड सदस्य गुड्डु साह एवं धन्यवाद ज्ञापन पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मुकेश मधु ने किया। इस मौके पर विकास मित्र शंभू सदा, पंकज कुमार, गाजो सदा, सहित अन्य ने एक दूसरे को खगड़िया जिला स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। फोटो: 7 कैप्शन: मानसी: स्थापना दिवस पर बच्चों के साथ बीडीओ राजीव कुमार। फोटो: 37 खगड़या के स्थापना दिवस के मौके पर गुबबारा उड़ाकर जशन मनाते लोग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।