Residents Fearful as Wild Animals Reported in Namkum Forests MLA Assures Safety नामकुम के जंगल में हिंसक जानवर देखने पर सहमे क्षेत्रवासी, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsResidents Fearful as Wild Animals Reported in Namkum Forests MLA Assures Safety

नामकुम के जंगल में हिंसक जानवर देखने पर सहमे क्षेत्रवासी

नामकुम के रुडूंगकोचा, बंधुवा और कोचड़ो जंगल में शुक्रवार को हिंसक जानवरों की उपस्थिति से क्षेत्रवासी चिंतित हैं। विधायक राजेश कच्छप ने स्थिति की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने जंगल में शेर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 10 May 2025 08:50 PM
share Share
Follow Us on
नामकुम के जंगल में हिंसक जानवर देखने पर सहमे क्षेत्रवासी

नामकुम, संवाददाता। प्रखंड के रुडूंगकोचा, बंधुवा और कोचड़ो आदि जंगल में शुक्रवार को हिंसक जानवर दिखने की जानकारी मिलने पर क्षेत्रवासी डरे हुए हैं। जानकारी मिलते ही खिजरी विधायक राजेश कच्छप हहाप पहुंचे और मामले की जानकारी ली। विधायक के साथ खरसीदाग ओपी पुलिस, नामकुम पुलिस, वन विभाग की टीम और डीएसपी अमर पांडेय मौजूद थे। ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि शुक्रवार को गांव की महिलाएं और पुरुष जंगल में गाय और बकरी चराने गए थे, जहां उन लोगों ने शेर की आवाज सुनी थी और उसकी झलक जंगल में देखकर भाग निकले थे। इसके बाद विधायक पूरी प्रशासनिक टीम के साथ जंगल में घूमकर निरीक्षण किया और लोगों से जंगली जानवरों को नुकसान नहीं पहुंचाने बल्कि इससे बचने के तरीके खोजने बात कही।

हालांकि विभाग ने शेर होने की पुष्टि नहीं की है। विधायक ने कहा कि प्रशासन के लोग आपके साथ है, आपसी सामंजस्य स्थापित कर पर्यावरण जीव-जंतुओं को बचाने का संकल्प लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।