Akhilesh Yadav reacted on India Pakistan ceasefire said peace is paramount भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया, बोले- शांति सर्वोपरि है..., Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsAkhilesh Yadav reacted on India Pakistan ceasefire said peace is paramount

भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया, बोले- शांति सर्वोपरि है...

भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों से चल रहे तनाव के बीच आज दोनों देश सीजफायर के लिए तैयार हो गए हैं। इसे लेकर अब समाजवादी पार्टी प्रमुख ने प्रतिक्रिया दी है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 10 May 2025 08:45 PM
share Share
Follow Us on
भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया, बोले- शांति सर्वोपरि है...

भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों से चल रहे तनाव के बीच अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि दोनों देश सीजफायर के लिए तैयार हो गए हैं। उधर, भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भी इसकी पुष्टि कर दी। सीजफायर को लेकर अब समाजवादी पार्टी प्रमुख ने प्रतिक्रिया दी है।

भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, "शांति सर्वोपरि है और संप्रभुता भी।" गौरतलब है कि पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक ने शनिवार दोपहर भारतीय डीजीएमओ को फेन किया। जिसके बाद दोनों देशों के बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष जमीन, हवा और समुद्र सभी तरह से सैन्य कार्रवाई रोक देंगे। इससे पहले अमरेरिकी राष्ट्रपति ने भी दावा किया था कि उनकी अगुवाई में दोनों देश पूर्ण संघर्ष विराम पर सहमत हो गए हैं।

उधर, सपा नेता आईपी ने एक्स पर पोस्ट कर भाजपा और अमेरिकी राष्ट्रपति पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि डोनाल्ड ट्रंप कौन होते हैं। अमेरिका आतंकी पाकिस्तान का पक्षधर रहा है अमेरिका। प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिका के सामने कत्तई नहीं झुकना चाहिए। अमेरिका नहीं देश की जनता से पूछकर युद्ध विराम हो। एक अन्य पोस्ट में सपा नेता ने लिखा, "प्रधानमंत्री मोदी आप सिर्फ चुनाव में लड़ सकते हैं युद्ध आपके बस का नहीं। तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। इंदिरा गांधी जी की कोई परछाई नहीं हो सकता।"

ये भी पढ़ें:यूपी के शख्स की नापाक हरकत, पाकिस्तान के समर्थन में लगाए नारे
ये भी पढ़ें:पाकिस्तानी गोलाबारी में मुजफ्फरनगर के ताऊ और भतीजी की मौत

एस जयशंकर ने भी दी सीजफायर की जानकारी

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने भी एक्स पर सीजफायर की जानकारी दी। उन्होंने लिखा,"भारत और पाकिस्तान ने आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है। भारत ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख अपनाया है। वह ऐसा करना जारी रखेगा।"