Muzaffarnagar youth accused of raising slogans in support of Pakistan video viral भारत-पाक तनाव के बीच यूपी के शख्स का वीडियो वायरल, पाकिस्तान के समर्थन में लगाए नारे, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsMuzaffarnagar youth accused of raising slogans in support of Pakistan video viral

भारत-पाक तनाव के बीच यूपी के शख्स का वीडियो वायरल, पाकिस्तान के समर्थन में लगाए नारे

भारत-पाक तनाव के बीच मुजफ्फरनगर के एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते दिख रहा है। उधर, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, मुजफ्फरनगरSat, 10 May 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
भारत-पाक तनाव के बीच यूपी के शख्स का वीडियो वायरल, पाकिस्तान के समर्थन में लगाए नारे

भारत-पाक तनाव के बीच यूपी के शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते दिख रहा है। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और आरोपी को धर दबोचा। वहीं, एक अन्य युवक ने व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक पोस्ट किया। जिसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।

भारत-पाक के बीच रहे तनाव में शुक्रवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में पलंग पर बैठा एक व्यक्ति पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगा रहा है। कुछ सेकंड के वीडियो के वायरल होने पर पुलिस ने संज्ञान लिया। हालांकि इस संबंध में स्वामी यशवीर महाराज ने वीडियो जारी कर उसकी गिरफ्तारी की मांग की थी। शहर कोतवाली के थाना प्रभारी उमेश रोरिया का कहना हैअंसारी रोड के रहने वाले अनवर जमील को पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। हालांकि पूछताछ में सामने आया वीडियो छह महीने पुराना है। पाकिस्तान व आस्ट्रेलिया के बीच मैच देखते हुए उसने पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाए थे।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तानी गोलाबारी में मुजफ्फरनगर के ताऊ और भतीजी की मौत
ये भी पढ़ें:पहले बहू फिर सास ने की खुदकुशी, झगड़े से आजिज होकर दोनों ने उठाया आत्मघाती कदम

दूसरी ओर मोरना गांव के रहने वाले एक युवक ने व्हाट्सएप स्टेट्स पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उस युवक को भी दबोच लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने शनिवार को एक बयान में कहा कि एक युवक के खिलाफ अपने आपत्तिजनक पाकिस्तान समर्थक स्टेट्स डाला था। जिसके बाद मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर नजर रख रही है। अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर फर्जी खबर और आपत्तिजनक संदेश पोस्ट करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।