Daughter in law and mother in law committed suicide due to domestic discord पहले बहू फिर सास ने की खुदकुशी, घरेलू झगड़े से आजिज होकर दोनों ने उठाया आत्मघाती कदम, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsDaughter in law and mother in law committed suicide due to domestic discord

पहले बहू फिर सास ने की खुदकुशी, घरेलू झगड़े से आजिज होकर दोनों ने उठाया आत्मघाती कदम

गोंडा में घरेलू कलह से तंग आकर बहू और सास ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस दोनों को शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। उधर, दो मौतों से गांव में हड़कंप मच गया।

Pawan Kumar Sharma पीटीआई, गोंडाSat, 10 May 2025 03:44 PM
share Share
Follow Us on
पहले बहू फिर सास ने की खुदकुशी, घरेलू झगड़े से आजिज होकर दोनों ने उठाया आत्मघाती कदम

यूपी के गोंडा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बहू और सास ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों ने पारिवारिक विवाद के चलते ये आत्मघाती कदम उठाया। सूचना मिलने पर पुलिस दोनों को शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। उधर, दो मौतों से गांव में हड़कंप मच गया।

ये घटना इटियाथोक थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर लाल नगर गांव का है। जहां शुक्रवार देर शाम पारिवारिक विवादों से तंग आकर 35 वर्षीय संगीता देवी ने अपने घर में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के 10 मिनट बाद उसकी 62 वर्षीय छोटका देवी खेत की ओर जाकर पेड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इटियाथोक थाने के एसओ शेषमणि पांडे ने बताया कि वारदात के समय संगीता का बच्चा और छोटका देवी का विकलांग पति घर में मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि बच्चे के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने घर का दरवाजा तोड़ा, लेकिन तब तक संगीता की मौत हो चुकी थी।

घटना के समय संगीता का पति और उसके तीन देवर बाहर काम कर रहे थे। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। थाना प्रभारी के मुताबिक तहरीर मिलने पर आगे जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें:लड़की को दिल दे बैठी 2 बच्चों की मां, दोनों समलैंगिक विवाह की जिद पर अड़े
ये भी पढ़ें:पहले माफी मांगे फिर करूंगी शादी, दूल्हे की इस हरकत से भड़की दुल्हन, बैरंग लौटी ब

सोनभद्र में नाबालिग प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

उधर, सोनभद्र जिले के रामपुर बरकोनिया थाना अंतर्गत जंगल में एक नाबालिग लड़के और लड़की के शव एक पेड़ से लटके हुए मिले।अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार दोपहर बाद कुछ लोग बैजनाथ गांव के पास स्थित जंगल में गए तो वहां एक किशोर और एक किशोरी का शव पेड़ से लटकता हुआ दिखा ।

सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिए। मृतक किशोर की उम्र 17 वर्ष और किशोरी की उम्र 15 वर्ष थी। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों मृतक शादी करना चाहते थे लेकिन दोनों नाबालिग थे।