एसपी के निर्देश पर एलाऊ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
Mainpuri News - एलाऊ। थाना क्षेत्र के ग्राम रोहिला में किसान पर धारदार हथियार से हमला करने के आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आखिरकार मुकदमा दर्ज कर लिया है।

थाना क्षेत्र के ग्राम रोहिला में किसान पर धारदार हथियार से हमला करने के आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आखिरकार मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इससे पहले कार्रवाई न होने पर पीड़ित घायल कलक्ट्रेट पहुंचा था। जिसे पुलिस ने पानी पिलाकर और एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भिजवाया था। ग्राम रोहिला निवासी हरीबाबू ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि बीते 6 मई को भैंसों को बांधने को लेकर गांव निवासी उपेंद्र, आरती, शिवा एवं प्रकाश ने गाली गलौज कर लाठी डंडों से उसके साथ मारपीट की। जब उसका पुत्र और पुत्री उसे बचाने आए तो उन्हें भी गाली गलौज करते हुए पीटा गया।
आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला किया। जिससे सिर में गंभीर चोटें आयी। उसे सीएचसी जागीर से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन पुलिस ने उसका मेडिकल नहीं कराया। दो दिन पहले पीड़ित हरिबाबू को लेकर उसकी पुत्री ज्योति कलक्ट्रेट पहुंची थी। जहां उसे पुलिस ने पानी पिलाकर अस्पताल भिजवाया था और कार्रवाई का आश्वासन दिया। एसपी के निर्देश पर एलाऊ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी अवनीश त्यागी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।