Mother of two children and girl are adamant on same sex marriage in mirzapur कुंवारी लड़की को दिल दे बैठी 2 बच्चों की मां, दोनों समलैंगिक विवाह की जिद पर अड़े, थाने में लगी पंचायत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsMother of two children and girl are adamant on same sex marriage in mirzapur

कुंवारी लड़की को दिल दे बैठी 2 बच्चों की मां, दोनों समलैंगिक विवाह की जिद पर अड़े, थाने में लगी पंचायत

मिर्जापुर में दो युवतियों ने थाने पहुंचकर खूब हंगामा किया। दोनों समलैंगिक विवाह पर अड़ी रहीं। उधर, घंटों तक थाने में हाई बोल्टेज ड्रामा चला। जानकारी के मुताबिक एक युवती दो बच्चों की मां भी है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 10 May 2025 02:43 PM
share Share
Follow Us on
कुंवारी लड़की को दिल दे बैठी 2 बच्चों की मां, दोनों समलैंगिक विवाह की जिद पर अड़े, थाने में लगी पंचायत

यूपी में सास-दामाद, समधी-समधन और दादी पोते के बाद अब दो युवतियों के बीच इश्क का नया मामला सामने आया है। मिर्जापुर में दो युवतियों ने शुक्रवार शाम थाने पहुंचकर खूब हंगामा किया। दोनों समलैंगिक विवाह पर अड़ी रहीं। उधर, घंटों तक चले पंचायत के बाद पुलिस ने समझा बुझाकर दोनों को उनके घरवालों के साथ घर भेज दिया। हालांकि ये मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।

ये हैरान कर देने वाला मामला मड़िहान थाना क्षेत्र का है। यहां की रहने वाली एक युवती राधिका की बहन का ससुराल सोनभद्र जिले के घोरावल क्षेत्र के एक गांव में है। युवती अपनी बहन के घर हमेशा आती-जाती रहती थी। इस दौरान उसका संपर्क घर के पड़ोसी महिला अनीता से हो गया। दोनों मिलने-जुलने लगीं। इसके बाद दोनों एक साथ रहने की जिद करने लगीं। बुधवार को दोनों घर से लापता हो गईं। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद दो दिन बाद दोनों को बरामद कर लिया।

थाने में दोनों युवतियां हंगामा करने लगीं। दोनों एक साथ समलैंगिक विवाह करने पर अड़ गईं। घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला। इधर युवती के घरवालों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि युवती को सोनभद्र की रहने वाली महिला बरगलाकर बर्बाद करना चाहती है। महिला दो बच्चों की मां भी है, एक बच्चा दो साल का जबकी दूसरा छह महीने का है। वह पति को छोड़कर मायके में रहती थी। साथ ही आर्केस्ट्रा में काम करती है। इस मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष बालि मौर्य ने बताया कि युवती और महिला समलैंगिक विवाह पर अड़ी थीं। मामले की गंभीरता देख जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:पहले माफी मांगे फिर करूंगी शादी, दूल्हे की इस हरकत से भड़की दुल्हन, बैरंग लौटी ब
ये भी पढ़ें:वरमाला की रस्म के दौरान जेवर को लेकर बिगड़ी बात, वर-वधू पक्ष में जमकर मारपीट

दुल्हन करती रही इंतजार, दूल्हे ने बारात लाने से किया इनकार

उधर, सीतापुर जिले सदरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में शादी की तैयारियां धरी रह गईं। वधू पक्ष बारात का इंतजार करता लेकिन दूल्हा बारात लेकर गांव नहीं पहुंचा। दूल्हे ने आखिरी समय में आने से मना कर दिया जिसके बाद दूल्हन का रो-रो कर बुरा हाल है। पीड़ित पक्ष ने सदरपुर थाना क्षेत्र में शिकायती पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है।