fight between the bride and groom side over jewelry groom ran away वरमाला की रस्म के दौरान जेवर को लेकर बिगड़ी बात, वर-वधू पक्ष में मारपीट, मंडप छोड़कर भागा दूल्हा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsfight between the bride and groom side over jewelry groom ran away

वरमाला की रस्म के दौरान जेवर को लेकर बिगड़ी बात, वर-वधू पक्ष में मारपीट, मंडप छोड़कर भागा दूल्हा

हरदोई में वरमाला के दौरान उस समय हड़कंप मच गया, जब जेवरों को लेकर जनाती-बाराती भिड़ गए। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चल गए। इसमें दूल्हे के भाई समेत छह लोग घायल हो गए।

Pawan Kumar Sharma संवाददाता, हरदोईFri, 9 May 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on
वरमाला की रस्म के दौरान जेवर को लेकर बिगड़ी बात, वर-वधू पक्ष में मारपीट, मंडप छोड़कर भागा दूल्हा

यूपी के हरदोई के मलौथा गांव में वरमाला के दौरान गुरुवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब जेवरों को लेकर जनाती-बाराती भिड़ गए। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चल गए। इसमें दूल्हे के भाई समेत छह लोग घायल हो गए। बारात को बिना दुल्हन के लौटना पड़ा। वहीं, लड़की के पिता का कहना है कि ज्यादातर बाराती नशे में आए थे, जिस वजह से विवाद बढ़ा।

हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के मलौथा गांव के रहने वाले खुशीराम की बेटी निर्मला की शादी फर्रुखाबाद के थाना मऊदरवाजा के गांव टिमरूवा के रहने वाले रामरतन के बेटे पवन से तय थी। गुरुवार रात करीब 10 बजे बारात मलौथा गांव पहुंची। द्वारचार की रस्में पूरी हुईं। इसके बाद दूल्हा और दुल्हन वरमाला स्टेज पर पहुंचे। तभी दुल्हन के लिए आने वाले जेवरों को लेकर जनातियों और बारातियों में कहासुनी होने लगी। देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे चलने लगे।

मारपीट में दूल्हे के भाई नरेंद्र, विक्रम, राहुल, त्रिभुवन, विक्की और रवि घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद विक्की और रवि को मेडिकल कॉलेज हरदोई के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के बाद दूल्हे के भाई नरेंद्र ने दुल्हन के पिता खुशीराम, भाई गिरीश, सर्वेंद्र और रामू के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी है। दोनों पक्षों में मारपीट होने के बाद दूल्हा भाग निकला। वहीं, खुशीराम ने आरोप लगाया कि अधिकांश बाराती शराब के नशे में थे। वहीं, प्रभारी निरीक्षक बालकृष्ण मिश्र ने बताया मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:गन्ने का जूस आधार कार्ड देखकर ही पिएं, BJP नेता के फेसबुक पोस्ट पर भड़के मुसलमान
ये भी पढ़ें:5 लाख की फिरौती के लिए अपहरण, पोल खुलने के डर से दोस्तों ने कर दी छात्र की हत्या

शादी के मंडप से पुलिस ने दूल्हे को उठाया

उधर, चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की देर रात एक बारात में तब हड़कंप मच गया जब दूल्हे को धानापुर पुलिस उठा ले गई। आरोप है कि दूल्हे के परिवार की ही एक महिला ने उसपर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। शिकायत पर पहुंची पुलिस ने शादी को रोकवा दिया और दूल्हे को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।